जमशेदपुर के टुइलाडुंगरी में मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुईलाडूंगरी में गुरुवार देर रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब करीब 20-22 हथियारबंद युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। हमलावरों ने स्थानीय निवासी सरबजीत सिंह पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और बस्ती में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की।
पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर हिंदू बस्ती निवासी सुखराज के नेतृत्व में आए थे। सभी के हाथों में लाठी, डंडे और अन्य घातक हथियार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने सरबजीत सिंह को घेर लिया और उनके चेहरे पर बेसबॉल बैट से जोरदार प्रहार किया। हमले में सरबजीत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान हमलावरों ने दो वाहनों को भी निशाना बनाया और उनमें तोड़फोड़ कर क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और वर्तमान स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही और स्थानीय लोगों को एकजुट होता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल सरबजीत को तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सुखराज और सरबजीत सिंह के बीच पुराना विवाद चल रहा है। प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। |