तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद युवक ने इंस्टाग्राम पर बनी दोस्ती को घर बुलाकर साथ रख लिया।
कुछ ही दिनों बाद वह महिला आलमारी में रखे युवक की पत्नी के गहने और सामान लेकर फरार हो गई। पीड़िता महिला ने पति, सास और पति के इंस्टाग्राम दोस्त पर दहेज उत्पीड़न,मारपीट व चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2016 में शाहपुर क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद सास और अन्य ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि परिवार के लोग बाइक और दो लाख रुपये की मांग करने लगे।
दहेज की मांग पूरी न होने पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया, जिससे तंग आकर उसे घर से निकाल दिया गया।पीड़िता के अनुसार रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के बाद वर्ष 2021 में वह दोबारा ससुराल लौटी, लेकिन हालात नहीं बदले।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर एम्स में स्थायी रूप से नष्ट हुए बालों को मिला नया जीवन, सात रोगियों का सफल हेयर ट्रांसप्लांट
12 मई 2025 को वह अपनी ननद के घर प्रयागराज गई थी। इसी दौरान पति की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक महिला से हो गई।आरोप है कि पति ने उस महिला को घर बुलाकर अपने साथ रख लिया। जब पीड़िता को इसकी जानकारी हुई और वह ससुराल पहुंची तो उसके साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया गया।
इसके करीब दस दिन बाद इंस्टाग्राम की दोस्त आलमारी में रखे पीड़िता के गहने और 1500 रुपये नकद लेकर फरार हो गई।सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। |
|