I-PAC Raids Row: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा की अगुवाई में सांसदों ने दिल्ली में गृह मंत्रालय के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। TMC सांसदों ने कोलकाता में I-PAC ऑफिस और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन पर ED की छापेमारी के विरोध में गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर धरना दिया।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं ने दावा किया कि उन्हें जबरन उस स्थान से हटा दिया गया जहां वे प्रदर्शन कर रहे थे। TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “हम BJP को हराएंगे... देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक चुने हुए सांसद के साथ कैसा बर्ताव कर रही है।“
वहीं, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, “आप देख रहे हैं कि यहां सांसदों के साथ क्या हो रहा है।“ TMC सांसद प्रतिमा मंडल ने कहा, “अमित शाह ने ED के अधिकारियों का इस्तेमाल किया और वे हमारे राजनीतिक दस्तावेज छीनने के लिए वहां गए। वे (BJP) पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं जीत सकते, इसीलिए वे ऐसा घटिया काम कर रहे हैं।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/several-courts-in-odisha-received-threatening-emails-bomb-squads-and-dog-units-deployed-article-2335378.html]Odisha Court Threat: ओडिशा में कई अदालतों को मिले धमकी भरे ईमेल, बम स्क्वॉड और डॉग यूनिट किए गए तैनात अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 12:21 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-residents-will-struggle-for-water-supply-disrupted-for-two-days-in-these-areas-djb-issues-warning-article-2335255.html]Delhi Water Supply Disruption: पानी के लिए तरसेंगे दिल्ली के लोग, इन इलाकों में दो दिन तक बाधित रहेगी जल आपूर्ति, DJB ने जारी की चेतावनी अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 11:30 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/land-for-job-case-charges-framed-against-lalu-family-in-irctc-scam-delhi-court-says-powers-were-misused-article-2335232.html]Land-for-Job Case: \“लालू यादव और उनके परिवार ने क्रिमिनल सिंडिकेट की तरह काम किया\“; दिल्ली कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तय किए आरोप अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 12:02 PM
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीएमसी सांसद डेरेक ओ\“ब्रायन और महुआ मोइत्रा के साथ पार्टी के अन्य नेताओं को हिरासत में लेकर संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया। अधिकारी ने कहा, “उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जायेगा।“ अधिकारी ने यह भी कहा कि सुरक्षा चिंताओं के कारण गृह मंत्रालय के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की अनुमति नहीं है।
तख्तियां लिए और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए टीएमसी के आठ सांसदों ने कर्तव्य भवन में प्रवेश करने की कोशिश की। गृह मंत्रालय का कार्यालय अब कर्तव्य भवन में है। अधिकारी ने बताया कि सांसदों को भवन में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इसके बाद उन्होंने गेट पर प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि बाद में दिल्ली पुलिस ने उन्हें जबरन प्रदर्शन स्थल से हटा दिया। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों में पार्टी सांसद ओ\“ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आजाद और शर्मिला सरकार शामिल थे।
आज ममता बनर्जी भी करेंगी मार्च
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शुक्रवार दोपहर 2 बजे राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म I-PAC और कोलकाता में इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर ED की छापेमारी के खिलाफ विरोध रैली करेंगी। विरोध प्रदर्शन के अलावा, तृणमूल कांग्रेस और ED के बीच टकराव कलकत्ता हाई कोर्ट में भी देखने को मिलेगा, जहां जांच एजेंसी ने तलाशी के दौरान दखलअंदाजी का आरोप लगाया है।
ये छापेमारी कथित तौर पर कई करोड़ रुपये के कोयला चोरी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा थीं। ED की छापेमारी के बीच बनर्जी अचानक जैन के घर और ऑफिस पहुंच गईं। सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी तीन महीने से भी कम समय में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी दस्तावेजों को जब्त करने की कोशिश कर रही है।
Delhi: TMC MP Derek O\“Brien says, “Mr. Manoj Kumar Singh, I know this is not your fault you are acting on behalf of the Home Minister and others. Please don’t touch my MP. His leg is already injured. Take him to the hospital. Please take him to the hospital...“ pic.twitter.com/i8dP7ZJ78G — IANS (@ians_india) January 9, 2026
ममता का विरोध मार्च 8B बस स्टैंड से शुरू होगा और दोपहर 2.00 बजे हजरा मोड़ तक जाएगा। यह विरोध बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा I-PAC ऑफिस पर की गई छापेमारी के जवाब में किया जा रहा है, जो कथित फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले से जुड़ा है।
VIDEO | Delhi: TMC MP Derek O\“Brien and other party leader protesting outside Union Home Minister Amit Shah\“s office detained. The TMC leaders were protesting against ED raids at I-PAC office in Kolkata yesterday. #TMC #DelhiNews (Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/avlakujcgT — Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2026
इस मुद्दे पर बात करते हुए बनर्जी ने कहा, “सुबह 6.00 बजे से वे आए और पार्टी का डेटा, लैपटॉप, स्ट्रैटेजी और मोबाइल फोन ज़ब्त कर लिए। उनके फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने सारा डेटा ट्रांसफर कर लिया। मेरा मानना है कि यह एक अपराध है।“ उन्होंने केंद्रीय एजेंसी पर गैर-कानूनी तरीके से पार्टी से जुड़ा डेटा ज़ब्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ने को कहा।
ये भी पढ़ें- Land-for-Job Case: \“लालू यादव और उनके परिवार ने क्रिमिनल सिंडिकेट की तरह काम किया\“; दिल्ली कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तय किए आरोप |
|