प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण रामकोट (सीतापुर)। गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
गाजीपुर गांव में बने वैष्णो माता मंदिर में भागवत कथा की पूर्णाहुति बुधवार को थी। भंडारे में प्रसाद बनाने के लिए सीतापुर के आनंद नगर से मूलचंद शुक्ल, गंगाराम पुत्र सुंदरलाल, प्रमोद पुत्र जमुना प्रसाद, राजू पुत्र राधे आए थे। काम पूरा होने के बाद रात 11 बजे सभी ई-रिक्शा से सीतापुर जा रहे थे।
ई-रिक्शा प्रमोद चला रहे थे। जवाहरपुर मोड़ के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में पहुंचाया, वहां से मूलचंद को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
ट्रॉमा सेंटर में मूलचंद की मौत होे गई। अन्य का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। अपराध निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि तीन जख्मी हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। |