search

Blinkit राइडर बना असली हीरो, चूहे मारने की दवा का ऑर्डर रोककर महिला की बचाई जान

Chikheang Yesterday 15:01 views 765
Blinkit Rider: तमिलनाडु में एक बड़े हादसे को टालकर Blinkit के एक डिलीवरी राइडर ने सबका दिल जीत लिया है। एक सामान्य डिलीवरी उस समय जान बचाने का मौका हो गई जब उसे चूहे मारने की दवा के तीन पैकेट का ऑर्डर मिला। उसकी सूझबूझ ने एक परेशान महिला की जान बचा ली।



बता दें कि डिलीवरी पार्टनर दिए गए पते पर ऑर्डर लेकर रवाना हुआ, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे कुछ गड़बड़ महसूस हुई। दरवाजा खोलते समय ऑर्डर देने वाली महिला बेहद परेशान और रोती हुई दिखाई दी।



डिलीवरी राइडर ने किया पोस्ट




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/if-you-drag-us-on-the-streets-we-will-drag-you-too-mamata-banerjee-attacks-the-central-government-over-the-arrest-of-tmc-mps-in-delhi-article-2335725.html]Mamata Banerjee: “हमें सड़क पर घसीटेंगे, तो हम आपको भी...“, दिल्ली में TMC सांसदों की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला
अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indore-car-accident-daughter-of-former-home-minister-and-congress-mla-passes-away-probe-underway-article-2335714.html]इंदौर में दर्दनाक हादसा, पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत तीन लोगों की मौत...ट्रक में घुसी कार
अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:19 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/amu-professor-alleges-harassed-at-university-for-27-years-you-are-a-hindu-you-can-t-teach-here-article-2335695.html]‘आप हिंदू हैं, यहां नहीं पढ़ा सकतीं’! AMU की प्रोफेसर का गंभीर आरोप- 27 साल से यूनिवर्सिटी में हो रहा उत्पीड़न
अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:08 PM

इंस्टाग्राम पर, Blinkit डिलीवरी राइडर को तमिल में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कुल तीन चूहे मारने की दवा। पता नहीं उसने ये ऑर्डर करते समय क्या सोचा था। लेकिन उसे इतना रोते हुए देखकर मुझे समझ आया कि उसे कोई समस्या थी जिसकी वजह से उसने ये ऑर्डर किया। लेकिन जब मैं ग्राहक के पास पहुंचा, तो मैं ये ऑर्डर ऐसे ही नहीं दे सका। वह रोती ही जा रही थी।”









अपने सौंपे गए काम को पूरा करने के बजाय, महिला की भावनात्मक स्थिति को समझते हुए उसने ऑर्डर रद्द करने और मदद करने का फैसला किया। अपने मन की आवाज सुनकर, Blinkit राइडर ने ग्राहक को सांत्वना देने की कोशिश की और उसे याद दिलाया कि जीवन अनमोल है और मुश्किल समय भी बीत जाते हैं।



हालांकि, महिला ने किसी भी तरह के बुरे इरादे से इनकार किया, फिर भी उसने उससे खुद को नुकसान न पहुंचाने का आग्रह किया। बिना सोचे-समझे, वह जहर अपने साथ वापस ले गया। उसके इस दयालु हस्तक्षेप ने एक जान बचाई और सोशल मीडिया पर इसकी खूब प्रशंसा हुई।



उस दिन की घटनाओं का वर्णन करते हुए Blinkit राइडर ने कहा, “फिर मैं उसके पास गया और कहा, ‘तुम्हें चाहे जो भी परेशानी हो, आत्महत्या मत करना’ और पूछा, ‘क्या तुमने आत्महत्या करने के इरादे से यह ऑर्डर दिया था?’ उसने जवाब दिया, ‘नहीं भाई, ऐसा नहीं है।’”



उन्होंने तर्क दिया कि दिन के आखिरी घंटों में चूहे मारने की दवा का ऑर्डर देना समझदारी भरा नहीं लग रहा था। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “बाद में मैंने उसे मना लिया और ऑर्डर रद्द करवा दिया। आज मुझे लगता है कि मैंने कुछ हासिल कर लिया है।”



इंटरनेट पर हो रही है Blinkit राइडर की सराहना



कुछ ऑनलाइन यूजर्स ने उन्हें लीजेंड, सुपर थलाइवा और सुपर अन्ना कहा, वहीं अन्य ने उनके इस नेक काम की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “इसे देखकर मेरा दिल भारी हो गया। महिलाएं चुपचाप कितना कुछ सहती हैं। वे मुस्कुराती हैं, काम करती हैं और जब कोई नहीं देख रहा होता तब टूट जाती हैं। उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया। उन्होंने अपनी अंतरात्मा और इंसानियत का साथ दिया।“



एक अन्य यूजर्स ने लिखा, “आप जैसे लोगों के अस्तित्व के कारण ही दुनिया जीने लायक है।” एक ने लिखा, “सभी नायक चोगा नहीं पहनते”, तीसरे यूजर्स ने लिखा, “आपकी सूझबूझ ने उसकी जान बचाई।” चौथे यूजर्स ने लिखा, “एक रोबोट भी काम कर देता।” एक अन्य यूजर्स ने कहा, “आपने अपनी सूझबूझ पर भरोसा किया और बिना किसी झिझक के काम किया, इसलिए एक इंसान आज भी जीवित है।”



यह भी पढ़ें: West Bengal Governor Threat: बंगाल के राज्यपाल को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149524

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com