प्रयागराज के करेली थाने में फर्जी जन्मतिथि एवं पता पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फर्जी जन्मतिथि और पते पर दो बार पासपोर्ट बनवाने का एक और मामला प्रकाश में आया है। इस बार यह प्रकरण शहर के करेली इलाके में पकड़ा गया है। जांच के बाद उप निरीक्षक (एसआइ) विजय प्रकाश यादव ने करेली थाने में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधीक्षक (पालिसी) क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ को भेजी जा रही है।
करेली एसआइ को सौंपी गई थी जांच रिपोर्ट
वरिष्ठ अधीक्षक (पालिसी) क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ द्वारा पिछले वर्ष नवंबर के अंतिम सप्ताह में दो पासपोर्ट की जांच के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा गया। अधिकारियों ने पत्र देखा तो वह करेली थाने से संबंधित था। करेली थाने में तैनात उप निरीक्षक विजय प्रकाश यादव को जांच सौंपी गई।
मो. बेलाल ने पहला पासपोर्ट 2019 में बनवाया था
एसआइ ने दोनों पासपोर्ट को देखा तो वह मो. बेलाल के नाम पर बना था। दोनों में उसकी फोटो थी। पिता का नाम एक ही था, जबकि जन्मतिथि व घर का पता अलग-अलग था। एसआइ के मुताबिक मो. बेलाल ने पहला पासपोर्ट 2019 में बनवाया था। इसमें अपनी जन्मतिथि एक दिसंबर 2005 अंकित की थी। घर का पता सुल्तानपुर भावा लिखवाया था। यह पासपाेर्ट 13 नवंबर 2023 तक वैध था।
दूसरे पासपोर्ट में घर का पता अलग था
इसके बाद मो. बेलाल ने दूसरे पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। इसमें अपनी जन्मतिथि एक दिसंबर 2003 लिखी। घर का पता सुल्तानपुर भावा नूरुल्ला रोड लिखा। यह पासपोर्ट 28 नवंबर 2024 जारी हुआ। इसकी वैधता तिथि 27 नवंबर 2034 है। इसके बाद उपनिरीक्षक विजय प्रकाश यादव ने थाने में तहरीर दी। इसमें कहा गया कि फर्जी तरीके से दो पासपोर्ट बनवाना अपराध की श्रेणी में आता है।
बोले करेली थाना प्रभारी
थाना प्रभारी करेली आशीष सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मो. बेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यहां बता दें कि इसके पहले मुट्ठीगंज में भी फर्जी तरीके से दो पासपोर्ट बनवाने का मामला पकड़ा गया था।
यह भी पढ़ें- चित्रकूट के जंगलों में स्वछंद विचरण करेगा प्रयागराज से पकड़ा गया तेंदुआ, वन विभाग की टीम लेकर यहां से हुई रवाना
यह भी पढ़ें- प्रयागराज जंक्शन पर ट्राली बैग में शराब की तस्करी का चल रहा था गोरखधंधा, बिहार ले जाते समय GRP ने एक को किया गिरफ्तार |
|