search

कब्रिस्तान से चुराता था इंसानी अवशेष, घर से मिली हड्डी और खोपड़ियां; अमेरिका में चौंकाने वाली वारदात

Chikheang 3 day(s) ago views 351
  

कब्रिस्तान से चुराता था इंसानी अवशेष घर से मिली हड्डी और खोपड़ियां (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेसमेंट से इंसानी शरीर के कई अंग मिले हैं। फिलाडेल्फिया के बाहरी इलाके में एक सुनसान कब्रिस्तान के पास पुलिस को एक कार की पिछली सीट पर हड्डियां और खोपड़ियां मिली थी।

इसके बाद पुलिस एक ऐसे बेसमेंट तक पहुंची जो शरीर के अंगों से भरा हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि ये अंग एक ऐसे आदमी ने जमा किए थे, जिस पर अब तक करीब 100 इंसानी अवशेषों को चुराने का आरोप है।
लंबे समय से चल रही थी जांच

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया था। माउंट मारिया कब्रिस्तान से इंसानी अवशेषों की चोरी की जांच काफी लंबे समय से चल रही थी, जहां नवंबर की शुरुआत से कम से कम 26 मकबरे और तिजोरियां जबरदस्ती खोली गई थी।

इसके बाद जांचकर्ताओं ने बाद में 34 साल के जोनाथन क्रिस्ट गेरलैक के एफ्रेटा स्थित और स्टोरेज यूनिट की तलाशी ली और 100 से ज्यादा इंसानी खोपड़ियां, लंबी हड्डियां, ममी बने हाथ और पैर, दो सड़ते हुए धड़ और अन्य कंकाल के सामान मिलने की सूचना दी।
घर से गहने भी हुए बरामद

अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर सामान बेसमेंट में था और उन्होंने ऐसे गहने भी बरामद किए जिनके कब्रों से जुड़े होने का शक है। एक अवशेष में तो पेसमेकर अभी भी लगा हुआ था। पुलिस ने कहा कि गेरलैक ने 1855 के कब्रिस्तान में मकबरों और भूमिगत तिजोरियों को निशाना बनाया।

फ्रेंड्स ऑफ माउंट मोरिया कब्रिस्तान के अनुसार, इसे देश का सबसे बड़ा सुनसान कब्रिस्तान माना जाता है, जो येडन में 160 एकड़ के इस लैंडमार्क को बनाए रखने में मदद करता है जहां अनुमानित 150,000 कब्रे हैं। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाएं पुरानी कब्रों वाली सील बंद तिजोरियों और मकबरों पर केंद्रित थीं, जिन्हें तोड़कर या पत्थर के काम को नुकसान पहुंचाकर अंदर के अवशेषों तक पहुंचा गया था।

पुलिस ने बताया कि उसे तब गिरफ्तार किया गया जब वह एक सब्बल लेकर अपनी कार की ओर लौट रहा था और उसके पास एक बोरी थी जिसमें अधिकारियों को दो छोटे बच्चों के ममी बने अवशेष, तीन खोपड़ियां और अन्य हड्डियां मिलीं।
जांच अब भी है जारी

पुलिस ने बताया कि गेरलैक ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने करीब 30 सेट इंसानी अवशेष लिए थे और उन्हें वे कब्रें दिखाईं जहां से उसने चोरी की थी। राउज ने रिपोर्टर्स से कहा, “जो कुछ हम देख रहे हैं, उसकी गंभीरता और सही वजह की पूरी कमी को देखते हुए, इस समय यह कहना मुश्किल है कि असल में क्या हुआ था। हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।“

गेरलैक पर लाश के साथ दुर्व्यवहार और चोरी की संपत्ति रखने के 100-100 आरोप लगाए गए हैं, साथ ही सार्वजनिक स्मारक को अपवित्र करने, पूजनीय वस्तु को अपवित्र करने, ऐतिहासिक कब्रिस्तान को अपवित्र करने, सेंधमारी, बिना इजाजत घुसने और चोरी के भी कई आरोप हैं। उसे 1 मिलियन डॉलर के बॉन्ड पर जेल में रखा गया है। कोर्ट के रिकॉर्ड में किसी वकील का नाम नहीं था। उससे जुड़े एक सेलफोन पर कमेंट के लिए मैसेज भेजा गया था।

\“अपने देश की चिंता करें\“, ईरान में प्रदर्शन के बीच खामेनेई का देश के नाम संबोधन; ट्रंप को सीधी चेतावनी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150488

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com