हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बड़ा बस हादसा हुआ है। शुक्रवार को यहां एक बस खाई में गिर गई, इस हादसे में आठ यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है। बता दें कि, खाई में गिरी ये बस एक प्राइवेट बस थी। वहीं इस हादसे में कई लोग गंभीर रुप से घायव भी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ये बस शिमला से कुपवी जा रही थी और इसी दौरान हरिपुरधार में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/madras-high-court-stays-single-judge-order-directing-cbfc-to-clear-vijay-jana-nayagan-article-2336036.html]Jana Nayagan : एक्टर विजय की फिल्म \“जन नायकन\“ को बड़ा झटका, रिलीज को लेकर कोर्ट ने दिया ये निर्देश अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 6:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/meerut-murder-mother-killed-daughter-kidnapped-tension-in-kapsad-village-sardhanan-atul-pradhan-article-2336009.html]Meerut Murder: मां को दराती से काटा, बेटी का कर लिया अपहरण! मेरठ में दिल दहला देने वाली वारदात, गांव में तनाव अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 6:23 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-politics-ncp-factions-want-to-unite-uncle-and-nephew-now-come-together-ajit-pawar-big-statement-amid-bmc-polls-article-2335926.html]Ajit Pawar: \“दोनों NCP के कार्यकर्ता एकजुट होना चाहते हैं\“; ठाकरे ब्रदर्स के बाद क्या अब चाचा-भतीजा आएंगे साथ? अजित पवार का बड़ा बयान अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 5:39 PM
एक बस सोलन से हरिपुर धार जा रही थी, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पहाड़ी सड़क पर बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटते हुए गहरी खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह टूट गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी। खाई से मदद की आवाजें आ रही थीं। यह देखकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। कई यात्री बस के टूटे हिस्सों में फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव काम शुरू किया। घायलों को निकालकर पास के अस्पतालों में भेजा गया। वहीं, खाई से शवों को निकालने का काम भी किया जा रहा है। अधिकारियों ने हादसे की असली वजह जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।
खबर अपडेट हो रही है... |