विनय हत्याकांड के आरोपितों के साथ क्राइम सीन दोहराती एसआईटी। साभार पुलिस
संवाद सूत्र जागरण, लक्सर: कुख्यात विनय त्यागी हत्याकांड में जेल गए आरोपित शूटरों को रिमांड पर लेकर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने उनसे शुक्रवार को उनसे लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस दोनों आरोपितों को वारदात की जगह और छिपने वाले स्थान पर लेकर गई और पूरा क्राइम सीन दोहराया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लगी हैं।
रुड़की जेल से कुख्यात विनय त्यागी की 24 दिसंबर को न्यायालय में पेशी पर ले जाते समय लक्सर में रेलवे ओवरब्रिज पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। तीन गोली लगने पर विनय त्यागी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। घटना के तीसरे दिन उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने दोनों हमलावरों सन्नी उर्फ शेरा और अजय निवासी काशीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मामले की जांच कर रही एसआइटी ने दोनों आरोपितों के रिमांड के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल किया था। कोर्ट से आठ घंटों का रिमांड मंजूर किया गया था। जिस पर शुक्रवार को एसआइटी प्रभारी सीओ सिटी हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेने के बाद उनसे पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने विनय त्यागी हत्याकांड के संबंध में कई अहम जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस दोनों आरोपितों को घटनास्थल और उनके भागने व छिपने के स्थानों पर भी लेकर गई और क्राइम सीन को दोहराया। टीम ने इस दौरान सबूतों की भी तलाश की।
पूछताछ के बाद रिमांड की अवधि पूरी होने पर दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर दोबारा जेल भेज दिया गया। एसआइटी के प्रभारी सीओ सदर हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि विनय त्यागी की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपितों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की गई है। हत्याकांड के संबंध में कई अहम जानकारी मिली हैं।
विनय के स्वजन से भी पूछताछ करेगी एसआइटी
विनय त्यागी हत्याकांड की जांच के दौरान एसआइटी विनय त्यागी के स्वजन से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। विनय त्यागी की हत्या को लेकर स्वजन ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
स्वजन की ओर से पुलिस के मद्देनजर पुलिस उसके स्वजनों से जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ करेगी। विनय की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख निशि त्यागी अभी तक फरार है। उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- कुख्यात विनय त्यागी हत्याकांड: घटनास्थल पर पहुंची SIT, पुलिसकर्मियों के बयान भी होंगे दर्ज
यह भी पढ़ें- कुख्यात विनय त्यागी पर हमले के मुकदमे में बढ़ाई हत्या की धाराएं, पुलिस फायरिंग करने वालों को भेज चुकी है जेल |
|