अवैध क्लिनिक के बाहर शव रखकर परिजनों का हंगामा। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, कहलगांव। भागलपुर के रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी श्रीमठ में एक झोलाछाप चिकित्सक ने गुरुवार की रात यूट्यूब देखकर एक प्रसूता का सिजेरियन आपरेशन कर दिया। इस दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से प्रसूता की मौत हो गई।
हालांकि, नवजात बच्ची स्वस्थ और सुरक्षित है। घटना के बाद आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने झोलाछाप चिकित्सक के अवैध क्लिनिक के बाहर महिला का शव रखकर खूब हंगामा किए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उग्र लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है।
बताया गया कि झारखंड के गोड्डा जिला के ठाकुर गंगटी थाना के मोडिया गांव निवासी विक्रम साह की पत्नी स्वाति देवी अपने मायके खड़हरा आई हुई थी। गुरुवार रात प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन उसे उक्त क्लिनिक ले गए। जहां झोलाछाप चिकित्सक ने अपने मोबाइल पर यूट्यूब देख कर प्रसूता का आपरेशन किया।
जब महिला की स्थिति बेहद नाजुक हो गई, तब बेहतर इलाज के लिए तुरंत भागलपुर ले जाने की सलाह दी और आनन-फानन में क्लिनिक बंद कर फरार हो गया। मृतका की मां सुषमा देवी ने बताया कि डाक्टर ने नार्मल डिलीवरी के बदले सिजेरियन आपरेशन को जरूरी बताया और 30 हजार रुपये भी फीस के तौर पर वसूल लिए। आपरेशन के बाद उसकी बेटी की मौत हो गई।
बताया गया कि यह अवैध क्लिनिक रसलपुर के रंजीत मंडल के पुत्र अमर कुमार द्वारा आमोद साह के मकान में काफी दिनों से संचालित किया जा रहा है। अमर कुमार ही यहां मरीजों का इलाज व आपरेशन करता है। इस क्लिनिक में एक महिला और एक पुरुष को नर्स-कंपाउंडर रखा गया है।
फिलहाल पुलिस ने अवैध क्लिनिक को सील कर दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि स्वजन ने अबतक केस दर्ज नहीं कराया है। वहीं अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा. पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रसूता की मौत की सूचना मिली है, पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। |
|