बृहस्पतिवार रात को बड़ा हादसा होते होते टल गया।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में बृहस्पतिवार रात को बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां इग्नू के समीप मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते रात को अचानक सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहा ईंट से लदा एक ट्रक उसमें गिर गया।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलने पर संबंधित विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सुरक्षित निकालने की कार्रवाई शुरू की गई।
एहतियातन आसपास के क्षेत्र में यातायात को अस्थायी रूप से डायवर्ट कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने मेट्रो निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
उधर, डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि इस घटना से डीएमआरसी का कोई कनेक्शन नहीं है। जांच से पता चला है कि दिल्ली जलबोर्ड की पाइपलाइन लीक होने से यह गड़ढा बना है। हालांकि मेट्रो व अन्य एजेंसियां मिलकर सड़क की मरम्मत का कार्य कर रही है, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। |
|