कोईलवर–छपरा फोरलेन 20 घंटों से जाम। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, बड़हरा (आरा)। कोईलवर–छपरा फोरलेन पर गुरुवार की सुबह से लगा जाम शुक्रवार शाम तक जारी रहा। करीब 20 घंटों से लगा यह जाम ने ट्रक चालकों, यात्रियों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बबुरा छोटी पुल से लेकर प्रखंड के बबुरा, फूहां होते हुए कोईलवर तक एक लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आवागमन प्रभावित रहा।
छपरा की ओर जाने वाले खाली ट्रक गुरुवार सुबह करीब चार बजे से जहां-तहां खड़े थे वहीं खड़े रहे। वहीं कोईलवर से छपरा की ओर जाने वाले लोड वाहनों को धीरे-धीरे छोड़ा गया। इससे फोरलेन पर असंतुलित यातायात की स्थिति बन गई और जाम लगातार बढ़ता चला गया। ट्रक, चार पहिया और दो पहिया वाहन फंसे रहे।
ठंड के मौसम में बार-बार रुकने और रेंगकर वाहनों के चलने से चालकों को खाने-पीने तक की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जाम में फंसे ट्रक चालक शशि कुमार ने बताया कि गाड़ी आगे बढ़ने के डर से वे ट्रक के अगले हिस्से पर ही थाली रखकर जल्दबाजी में भोजन कर रहे हैं।
अन्य चालकों ने बताया कि जाम के कारण कभी-कभी दो से तीन दिन तक सड़क पर ही खड़ा रहना पड़ता है, जहां न तो समुचित भोजन मिलता है और न ही ठहरने की कोई सुविधा उपलब्ध होती है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी जाम का सिलसिला जारी रहा। बबुरा पुलिस सड़क पर उतरकर जाम हटाने में जुटी रही। शाम करीब चार बजे तक सहायक समाहर्ता फंसे रहे।
वहीं गैस सिलिंडर से भरे ट्रक, बसें और अन्य छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। वाहन रेंगते नजर आए और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
बबुरा थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फोरलेन पर वाहनों के सुचारू परिचालन के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखे। हालांकि पुलिस के लगातार प्रयास के बावजूद शुक्रवार की शाम तक जाम पूरी तरह समाप्त नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें- थावे मंदिर में चोरी करने वालों का केस नहीं लड़ेंगे वकील, विधिज्ञ संघ बोला- चोरों को कड़ी सजा दिलाने के लिए एकजुट
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में सूर्यमंदिर से चांदी की मुकुट और छतरी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस |
|