जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवई नगर पुलिस ने दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित कोचिंग संचालक देवेंद्र पटेल को जेल भेज दिया। वहीं, छात्रा के कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए हैं।
बाबूपुरवा इलाके में रहने वाली छात्रा की मां के मुताबिक उनकी 15 वर्षीय बेटी किदवई नगर स्थित एक स्कूल में दसवीं की छात्रा है।
आरोपित देवेंद्र पटेल उसी स्कूल में पढ़ाता और इलाके में ही ब्राइट कोचिंग इंस्टीट्यूट भी चलाता है। उनकी बेटी भी उसकी कोचिंग में पढ़ने जाती थी। गुरुवार को उन्होंने बेटी को कोचिंग जाने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। जोर डालने पर उसने कोचिंग संचालक की हरकतें बयां की।
बताया कि दिसंबर 2025 में देवेंद्र पटेल ने बहला-फुसला करके कोचिंग सेंटर में ही उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और डरा-धमकाकर शारीरिक शोषण करता रहा।
बेटी की आपबीती सुन उनके होश उड़ गए। इसके बाद वह बेटी को लेकर थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मुकदमा कराया।
किदवई नगर थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में कार्रवाई करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीड़िता के कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए गए हैं। |
|