हावड़ा में तेल टैंकर से रिसाव के बाद भीषण आग (सांकेतिक तस्वीर)
एएनआई,हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक तेल टैंकर से तेल रिसने के बाद अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से आसपास खड़े कई वाहन जलकर खाक हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, “आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।“
फिलहाल पुलिस और प्रशासन आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं और प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। |