जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को शहर आएंगे। उनके बाद रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर शहर पहुंचेंगे।
सभी सर्वप्रथम दिवंगत विधायक के आवास पर जाकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात करेंगे फिर अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं से संबंधित बैठक करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार दोपहर करीब सवा बारह बजे बरेली एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। वहां से पीलीभीत बाइपास स्थित दिवंगत विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के शक्ति नगर कालोनी स्थित आवास पर जाएंगे।
उनके परिवार से मुलाकात कर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां करीब एक बजे पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद जी-रामजी अधिनियम 2025 के बारे में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। उसके बाद जिले की विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
करीब ढाई बजे फरीदपुर के गांव लौंगपुर में ग्राम चौपाल एवं स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम में भाग लेंगे। करीब चार बजे बरेली एयरपोर्ट से लखनऊ लौट जाएंगे। अपराह्न करीब साढ़े चार बजे केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद दिवंगत विधायक के आवास पर आएंगे।
वहां परिवार वालों से शोक संवेदना प्रकट कर शाहजहांपुर जाएंगे। रविवार दोपहर करीब दो बजे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी शहर आएंगे। वह आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
इसके बाद तीन बजे फरीदपुर स्थित सत्संग भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेंगे। फिर लखनऊ चले जाएंगे। शाम को सहकारिता विभाग के राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर शहर पहुंचेंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे दिवंगत विधायक के शक्ति नगर कालोनी स्थित आवास पर जाएंगे।
वहां शोक संवेदना प्रकट कर सर्किट हाउस आकर रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार सुबह 11 बजे विकास भवन में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक करेंगे। बैठक के बाद सड़क मार्ग से शाहजहांपुर के लिए चले जाएंगे। |
|