search

Himachal Pradesh Bus Accident: सिरमौर में 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 14 की मौत, 30 से अधिक घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक

deltin33 Yesterday 08:01 views 176
Himachal Pradesh Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में एक निजी बस के 500 फीट गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार दोपहर सिरमौर जिले में हुई। शिमला से राजगढ़ होते हुए कुपवी जा रही बस हरिपुरधर गांव के पास सड़क से उतर गई और लगभग 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दुर्घटनास्थल पर वाहन उल्टा पड़ा हुआ था, जो जिला मुख्यालय नाहन से लगभग 95 किलोमीटर दूर है।



अधिकारियों ने बताया कि निजी बस में 39 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी और दुर्घटना के समय वह ओवरलोड थी। बस में सवार यात्रियों की सही संख्या की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।



पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/breathing-difficult-in-delhi-aqi-reaches-358-cold-and-pollution-worsen-the-situation-article-2336197.html]Delhi AQI: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI पहुंचा 358, ठंड और प्रदूषण से हालात बदतर
अपडेटेड Jan 10, 2026 पर 8:01 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ankita-bhandari-murder-case-cm-pushkar-singh-dhami-announces-cbi-probe-article-2336164.html]अंकिता भंडारी हत्‍याकांड में बड़ा अपडेट, मामले की होगी सीबीआई जांच, धामी सरकार ने की सिफारिश
अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 10:51 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mukundra-ramgarh-vishdhari-historical-tiger-corridor-will-be-revived-again-article-2336153.html]फिर जीवंत होगा मुकुंदरा-रामगढ़ विषधारी ऐतिहासिक टाइगर कॉरीडोर
अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 9:33 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बस दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि अत्यंत दुखद है। अपनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। PMNRF की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”



The loss of lives due to a bus mishap in Sirmaur, Himachal Pradesh, is extremely saddening. Condolences to those who have lost their loved ones. Praying for the speedy recovery of those injured. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each… — PMO India (@PMOIndia) January 9, 2026








बचाव अभियान जारी



सांगराह के उप-मंडल मजिस्ट्रेट सुनील कायथ, जो बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, ने बताया कि अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने PTI को बताया कि घायलों को इलाज के लिए सांगराह और दादहू के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।



आपातकालीन दल, पुलिसकर्मी और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं, जबकि स्थानीय लोगों ने मलबे से बचे लोगों को निकालने में सहयोग किया।



सीएम सुखविंदर सिंह सुखु ने शोक व्यक्त किया



हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया। एक बयान में, उन्होंने जिला अधिकारियों को मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने और घायलों को उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।



भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर, राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, शिमला सांसद सुरेश कश्यप और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी शोक व्यक्त किया।



उद्योग मंत्री और शिलाई विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि दादहू, संगराह और नाहन के अस्पतालों में चिकित्सा दल और डॉक्टरों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।



स्थानीय लोग प्रशासन की मदद में जुटे



सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में स्थानीय लोग घायल यात्रियों को खड़ी ढलान से ऊपर ले जाने में बचाव दल की मदद करते दिख रहे हैं।



दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों को संदेह है कि सड़क पर जमी बर्फ के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया होगा, जिससे वाहन फिसलकर खाई में गिर गया।



यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में नॉनवेज बेचने पर लगी पाबंदी, ऑनलाइन डिलिवरी पर भी बैन...नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: big daddy casino owner net worth in rupees Next threads: gladiator slot
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459697

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com