LHC0088 • The day before yesterday 11:26 • views 792
MP Police Admit Card 2026: इतने पदों पर होगी भर्ती।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में पुलिस एसआई और सुबेदार परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अहम खबर है। दरअसल मध्य मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने एमपी पुलिस एसआई और सुबेदार के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार एप्लीकेशन नबंर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड का उफयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से पुलिस एसआई और सुबेदार परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 16 से 21 जनवरी के बीच किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिये कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें एसआई के लिए कुल 472 पद और सुबेदार के लिए कुल 28 पद आरक्षित किए गए हैं।
MP Police SI Admit Card 2026: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एमपी पुलिस एसआई और सुबेदार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्ननलिखित स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर Latest Updates सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद \“Test Admit Card - Subedar & Sub-Inspector Recruitment Test-2025\“ लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
- अब एप्लीकेशन नबंर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज कर लें।
- लॉगिन डिटेल भरने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
ऐसे करें अंतिम समय में तैयारी
एमपी पुलिस एसआई और सुबेदार की भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए रोजना एक मॉक टेस्ट दें और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी अवश्य हल करें। मॉक टेस्ट औओर पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों की मदद से आपको अपनी तैयारी को परखने में मदद मिलेगी। साथ ही आप परीक्षा के स्वरूप को भी समझ पाएंगे।
यह भी पढ़ें: IBPS PO Score Card 2026: प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड |
|