50 करोड़ से विंध्याचल में बरतर तिराहा से तारा मंदिर शिवपुर तक चौड़ी होगी सड़क।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। 50 कराेड़ रुपये की लागत से विंध्याचल में सड़क चौड़ी की जाएगी। बरतर तिराहा से रामेश्वर धाम तारा मंदिर शिवपुर तक चौड़ी होने वाली इस सड़क के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। सड़क निर्माण के लिए लोगों की भूमि ली जाएगी। जिसके बाद इस सड़क का कार्य शुरू किया जाएगा।
विंध्याचल में देश के कोने-कोने से दर्शनार्थी दर्शन पूजन करने के लिए आते रहते है। रास्ता सकरा होने के कारण उनको जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इससे भीड़ भी बढ़ती है। इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ी करने के लिए एक वर्ष पूर्व प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था।
जिसपर शासन मंजूरी प्रदान करते हुए बजट जारी कर दिया था। सड़क का निर्माण कुल 50 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी। इसमें 36.73 करोड़ रुपये जिन लोगों की भूमि ली जाएगी उनको मुआवजा के रूप में दिया जाएगा।
वहीं 13 करोड़ 60 लाख की लागत से सड़क बनाई जाएगी। 3.3 किलोमीटर लंबी बनने वाली इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होगी। इसके अलावा दोनों ओर तीन- तीन मीटर चौड़ी नाली भी बनाई जाएगी।
इस सड़क के चौड़ी होने से मीरजापुर कंतित से होते हुए विंध्याचल जाने वाले दर्शनार्थियों को चौड़ी सड़क पर सफर करके विंध्याचल मंदिर के न्यू वीआईपी व पुरानी वीआईपी गेट तक पहुंचने में आसानी होगी।
प्रतिवर्ष लगभग 35 लाख आते है दर्शनार्थी
विंध्याचल में प्रतिवर्ष 30 से 35 लाख दर्शनार्थी देश के कोने कोने से दर्शन पूजन करने के लिए यहां आते है। जिसको बेहतर दर्शन पूजन के साथ आने जाने की सुविधा भी मिलेगी। उनको जाम की समस्या से भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
विंध्याचल में बरतर तिराहा से तारा मंदिर तक बनने वाली सडक की कवायद चल रही है। वर्ष 2026 में इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। -प्रवीण कुमार चौहान अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग। |
|