बीएलओ की पत्नी को चेक सौंपते अखिलेश यादव
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के दौरान आत्महत्या करने वाले बहेड़ी गांव के बीएलओ सर्वेश जाटव के स्वजन को शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर बुलाकर आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख रुपये का चेक दिया। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, कांठ विधायक कमाल अख्तर की पैरवी पर स्वजन को लखनऊ बुलाया गया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने मृतक की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक सौंपा और उनकी दोनों बेटियों को 11-11 हजार रुपये की नगद सहायता राशि दी। सपा प्रमुख ने मृतक के स्वजन को भरोसा दिलाया कि पार्टी आगे भी उनकी हर संभव मदद करेगी। बीएलओ सर्वेश जाटव की आत्महत्या के मामले को समाजवादी पार्टी ने संसद से लेकर विधानसभा तक मामला उठाया था।
इसके बावजूद पीड़ित परिवार को किसी स्तर से कोई ठोस सरकारी सहायता नहीं मिल सकी। बीएलओ के स्वजन का आरोप है कि सर्वेश जाटव एसआइआर फार्म के कार्य को लेकर लगातार दबाव में थे। उन्हें डराया जा रहा था कि यदि काम पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी, जेल भी हो सकती है। इसी मानसिक तनाव में आकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया था।
स्वजन ने सरकार से मांग की कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, दो करोड़ रुपये का मुआवजा मिले तथा दबाव बनाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, जिला महासचिव फुरकान अली, जिला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सैनी, चंदन सिंह रैदास और महावीर सिंह मौर्य सहित कई सपा नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- “मैं हार गया...“: सुसाइड नोट के 481 शब्द और 4 बेटियों का दर्द, BLO की आत्महत्या की पूरी दास्तां |