जागरण संवाददाता, चित्रकूट। इग्नू ने जनवरी 2026 सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ कर दिए गए हैं।
जनवरी 2025 के वार्षिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की उपनिदेशक डा. रीना कुमारी ने गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्वी (चित्रकूट) स्थित इग्नू परीक्षा केंद्र 27216 का निरीक्षण कर परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा नियंत्रक व स्टाफ से बातचीत कर परीक्षाओं को निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।
बताया कि जुलाई 2025 सत्र में सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर के लिए रि-रजिस्ट्रेशन करना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वयं रि-रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी और किसी भी समस्या की स्थिति में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ से संपर्क करने को कहा।
उन्होंने इग्नू व कौशल विकास मंत्रालय के बीच हुए एमओयू की जानकारी भी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार पाल, समन्वयक डा. नीरज गुप्ता रहे। |