LHC0088 • 9 hour(s) ago • views 617
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। बरेली से अफीम लाकर रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में बेचने आए तस्कर को पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक किलो 62 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। साथ ही अफीम सप्लायर की भी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसआइ जीवन सिंह अधिकारी पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में तैनात हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डेय गश्त पर थे। जब वह प्रीत विहार बारादरी रोड तिराहे पर पहुंचे तो वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर बाइक यूपी-25-ईबी-7986 में सवार युवक को दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम अंजनी थाना सिरोली आंवला बरेली निवासी विनीत आर्या पुत्र रमेश आर्या बताया। तलाशी में उसके पास से एक किलो 62 ग्राम अफीम के साथ ही 810 रुपये और एक मोबाइल बरामद हुई।
यह भी पढ़ें- कद्दू तोड़ते समय पेट के आर-पार घुसी सरिया, डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी से बचाई वृद्ध की जान
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में विनीत आर्या ने बताया कि वह अफीम बरेली से लाया था और रुद्रपुर तथा आसपास के क्षेत्र में महंगी कीमत में बेचने आया था। बाद में पुलिस ने विनीत के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस उसे अफीम उपलब्ध कराने वाले बरेली के तस्कर के संबंध में जानकारी जुटा रही है। |
|