तावडू नगर पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ तेज कार्रवाई की है। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, तावडू। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की तेज़ी से की गई कार्रवाई से तावडू में अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है। पिछले पांच दिनों में ही 164 दुकानदारों पर कुल 820,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अब तक 30 दुकानदारों ने 150,000 रुपये का जुर्माना भर दिया है, जबकि जुर्माना न भरने वाले चार दुकानदारों की दुकानों को नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने सील कर दिया है।
गौरतलब है कि 5 जनवरी को अपनी दुकानों के सामने स्टॉल और ठेले लगाने वाले 34 दुकानदारों के चालान काटे गए थे। इनमें से 30 दुकानदारों ने 150,000 रुपये का जुर्माना भर दिया, जबकि बाकी चार की दुकानों को जुर्माना न भरने पर सील कर दिया गया।
स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की यह तेजी से कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही और 130 और दुकानदारों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किए गए। अगर वे तय समय में जुर्माना नहीं भरते हैं, तो इन दुकानों को भी सील कर दिया जाएगा। इन 130 दुकानदारों पर कुल 650,000 रुपये के चालान काटे गए हैं।
जिला उपायुक्त अखिल पिलानी और एसडीएम जितेंद्र गर्ग के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की ज्यादातर लोगों ने तारीफ़ की है। लोगों का कहना है कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण के कारण रोज़ाना ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी। जब से स्थानीय प्रशासन ने यह अभियान शुरू किया है, शहर की सड़कों की हालत में काफी सुधार हुआ है।
हालांकि, कुछ लोग अभी भी इस कार्रवाई को गरीबों की रोजी-रोटी पर कड़ी चोट बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह उनकी आय का एकमात्र जरिया था, जिससे उनके परिवार का गुजारा होता था।
हालांकि, एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने पहले ही लोगों को सीमित जगहों पर ही अपने स्टॉल और ठेले लगाने की चेतावनी दी थी। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन स्टॉल लगाने के लिए लाइसेंस जारी करेगा। लाइसेंस लेने वालों को स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
यह सिर्फ पहला चरण है। दूसरे चरण में शहर के मुख्य बाज़ार में भी इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा। पहले अपराध के लिए 5000 रुपये, दूसरे अपराध के लिए 10000 रुपये का जुर्माना लगेगा और तीसरी बार जुर्माना न भरने पर दुकानों को सील कर दिया जाएगा।
-मनीष सहरावत, म्युनिसिपल इंजीनियर, तावडू नगर पालिका
शहर की सुंदरता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अभी 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, लेकिन अगर उसी जगह पर दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर जुर्माना नहीं भरा गया, तो दुकानों को सील कर दिया जाएगा।
-जितेंद्र गर्ग, एसडीएम, तावडू |