द राजा साब के मेकर्स को लगा बड़ा झटका। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास की हालिया हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने मात्र दो दिन में ही भारत में सेंचुरी मार ली है और दुनियाभर में भी कमाई से धमाल मचा रही है। हालांकि, धुआंधार कलेक्शन के बीच द राजा साब के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, द राजा साब रिलीज के एक दिन बाद ही ऑनलाइन लीक (The Raja Saab Online Leaked) हो गई है, वो भी रिलीज के सिर्फ एक दिन बाद।
द राजा साब के मेकर्स को झटका
द राजा साब 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। मगर दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भयंकर गिरावट आई। अब एक खबर आ रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि द राजा साब ऑनलाइन लीक हो गई और इसे टीवी पर भी प्ले किया गया।
ऑनलाइन लीक हुई द राजा साब
NRI की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसे अब डिलीट कर दिया गया है। इस वीडियो के जरिए दावा किया गया था कि अमेरिका के ओहियो में स्थित एक रेस्टोरेंट के टीवी पर द राजा साब का पायरेटेड वर्जन प्ले किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसने मेकर्स की भी चिंता बढ़ा दी। किसी भी फिल्म के लीक होने से उसकी कमाई पर बड़ा असर पड़ता है। मेकर्स हमेशा से ही पायरेटेड साइट्स को बैन करने की मांग उठाते रहे हैं।
यह भी पढ़ें- \“दीवानगी या लापरवाही\“? The Raja Saab की स्क्रीनिंग पर थिएटर में भड़की आग, लोगों ने Prabhas के फैंस को सुनाई खरी-खोटी
SHOCKING PIRACY
A restaurant in Ohio was caught streaming a pirated print of #TheRajaSaab on Day 1 in the USA.
It’s theft that kills overseas revenues and sabotages films from the inside.
Piracy = slow death of cinema. #TheRajaSaab #Prabhas pic.twitter.com/dQspCt1ghE — Rathnam News (@RathnamNews) January 10, 2026
द राजा साब का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि द राजा साब US में अच्छी कमाई कर रही है। हाल ही में US डिस्ट्रीब्यूटर ने अनाउंस किया था कि फिल्म ने दो दिन में 2 मिलियन डॉलर ग्रॉस कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बिजनेस 138.30 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। द राजा साब ने भारत में 100 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें- The Raja Saab Worldwide Collection: शनिवार को बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी प्रभास की फिल्म, दूसरे दिन हुई धांसू कमाई |
|