मेरठ में युवक की दर्दनाक हत्या पर मायावती ने की कार्रवाई की मांग।
डिजिटलडेस्क, लखनऊ।अक्खेपुर-रार्धना रोड स्थित किसान पब्लिक स्कूल के सामने एक युवक की ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।हत्यारोपित ने हत्या के बाद पहचान छिपाने को शव जला दिया। स्कूल के चौकीदार ने अधजला शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस घटना पर मायावती ने दुख जताया है।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यूपी में मेरठ के सरधना क्षेत्र में ही पिछड़े वर्ग से कश्यप समाज के एक युवक को जलाकर मार देने की अति क्रूर व शर्मनाक घटना की जितनी भर्त्सना की जाये वह कम है।
ऐसी दुखद घटनाओं की रोकथाम के लिये शासन व प्रशासन दोनों स्तर पर अनवरत उचित सजगता व सक्रियता आवश्यक। ऐसे असामाजिक व आपराधिक तत्वों को क़ानून का डर होना जरूरी है।
मृत युवक की पहचान मौसेरे भाई अंकित ने मुजफ्फरनगर के हनुमान चौक निवासी 28 वर्षीय रोहित उर्फ रोनू पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई। प्राथमिक जांच में पता चला कि टेंपो में गाना चलाने के विवाद में चालक से रोहित का विवाद हुआ था। टेंपो चालक समेत पांच लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी देहात अभिजित सिंह ने जल्द हत्या के राजफाश की बात कही है। शव को मर्चरी भेज दिया गया है। |
|