search

मां की हत्या करने इंग्लैंड से हरियाणा आया बेटा, 6 दिन छुपा रहा फिर दिया खौफनाक प्लान को अंजाम

LHC0088 Yesterday 21:01 views 242
हरियाणा से एक बेहद ही हैरान कर देना वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक महिला की हत्या का मामले में बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि महिला के अपने बेटे ने की थी। पुलिस के अनुसार, घरेलू झगड़ों के बाद बेटे ने एक दोस्त की मदद से अपनी मां की हत्या की। यह मामला तब सामने आया, जब 24 दिसंबर की रात श्यामपुर गांव के सरपंच की पत्नी बलजिंदर कौर संदिग्ध हालात में मृत पाई गईं। शुरुआत में हालात साफ नहीं थे, इसलिए जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई।





इंग्लैंड से हरियाणा आया बेटा





पुलिस ने बताया कि टेक्निकल सबूत, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और कॉल डिटेल रिकॉर्ड से केस को सुलझाने में मदद मिली। जांच में पता चला कि मृतका का बेटा गोमित राठी 18 दिसंबर को बिना किसी को बताए चुपचाप इंग्लैंड से भारत लौट आया था। उसकी वापसी की जानकारी सिर्फ उसके करीबी दोस्त पंकज को थी। पुलिस का कहना है कि दोनों ने मिलकर गांव वालों और रिश्तेदारों से उसकी मौजूदगी छिपाकर रखी।





6 दिन छुपा रहा फिर मां की कर दी हत्या





पुलिस अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक, गोमित का अपनी मां से काफी समय से झगड़ा चलता आ रहा था। उसकी मां उसके व्यवहार से नाराज़ रहती थीं और उसे समझाने की कोशिश करती थीं। जब गोमित की मां ने दूसरी जाति की एक महिला के साथ उसके रिश्ते का विरोध किया, तो घर में तनाव और बढ़ गया। पुलिस का कहना है कि इसी बात को लेकर गोमित बहुत ज्यादा गुस्से में रहने लगा था। परिवार के लोग हालात संभाल नहीं पाए, इसलिए बाद में उन्होंने गोमित को स्टडी वीज़ा पर इंग्लैंड भेज दिया। वहां रहते हुए उसने पढ़ाई की और एक स्टोर में नौकरी भी की। हालांकि पुलिस के अनुसार, विदेश जाने के बाद भी उसके मन में अपनी मां के लिए गुस्सा कम नहीं हुआ।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/former-navy-chief-asked-to-provide-identity-under-sir-says-election-commission-should-amend-its-form-article-2336703.html]SIR के तहत पूर्व नेवी चीफ से पूछी गई पहचान, बोले- चुनाव आयोग अपने फॉर्म में बदलाव करना चाहिए
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 9:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/national-security-advisor-ajit-doval-says-he-doesn-use-phone-or-internet-article-2336679.html]Ajit Doval: मोबाइल और इंटरनेट से खुद को दूर रखते हैं अजित डोभाल, किया ये बड़ा खुलासा
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 6:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/business/mukesh-ambani-five-big-promises-for-gujarat-reliance-to-invest-rs-7-lakh-crore-in-next-five-years-2336680.html]मुकेश अंबानी ने गुजरात के लिए किए पांच बड़े वादे, 5 साल में ₹7 लाख करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 6:06 PM



बनाया था मां की हत्या का प्लान





पुलिस के अनुसार, गोमित ने इस हमले की योजना पहले से बना रखी थी। आरोप है कि वह 24 दिसंबर को अपने गांव लौटा और मौका मिलने तक पशुओं के बाड़े में छिपा रहा। उसी रात उसने कथित तौर पर अपनी मां पर हमला किया, उनके साथ मारपीट की और फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। बाद में, इस हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसने शव को पानी की टंकी में फेंक दिया। जांच में यह भी सामने आया है कि पंकज ने न सिर्फ गोमित के भारत लौटने की बात छिपाई, बल्कि हत्या से पहले और बाद में भी उसकी मदद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।





पुलिस के मुताबिक, इस मामले को सुलझाने में टेक्निकल सबूत सबसे अहम साबित हुए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनाई गई विशेष जांच टीम (SIT) ने मोबाइल डेटा, लोकेशन की जानकारी, गांव में आने-जाने के पैटर्न और घटनास्थल की जांच के आधार पर पूरी घटना का क्रम दोबारा तैयार किया। पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जाएगी। इसका मकसद हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करना, साथी की भूमिका को साफ करना और पूरी वारदात की कड़ी को मजबूती से जोड़ना है। मामले में आगे की जांच अभी जारी है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: 32red casino bonus codes Next threads: sera gamble
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148487

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com