स्कूल में चौकीदार की करंट लगने से मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, महम। रोहतक शहर सैनीपुरा निवासी रमेश (50 वर्षीय) की महम के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से मौत हो गई। रमेश विद्यालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत था और रात के समय स्कूल में ही रुककर सुरक्षा ड्यूटी निभाता था।
जानकारी के अनुसार ठंड से बचने के लिए रमेश अपने कमरे में इलेक्ट्रिक हीटर लगाकर सो रहा था। रात के दौरान वह नींद में संभवतः हीटर या उससे जुड़े बिजली के तारों के संपर्क में आ गया, जिससे उसे करंट लग गया। सुबह जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो स्कूल स्टाफ ने दरवाजा खोलकर देखा, जहां रमेश बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।
तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की आशंका जताई गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दुखद घटना से गांव सैनीपुरा और स्कूल स्टाफ में शोक की लहर है। रमेश को एक मेहनती और जिम्मेदार कर्मचारी के रूप में जाना जाता था। |
|