नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर खड़ी ट्रेन।
जागरण संवाददाता, गोमो (धनबाद)। East Central Railway: पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत सीआइसी सेक्शन में तेलो-गोमो रेलखंड के बीच ओवरहेड विद्युत तार में आई तकनीकी खराबी के कारण रेल परिचालन एक घंटे से अधिक समय तक पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान अप और डाउन दोनों दिशाओं की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल के निर्देश पर टीआरडी चंद्रपुरा एवं गोमो के तकनीकी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ओवरहेड तार की मरम्मत कर परिचालन बहाल कराया। हालांकि इस बीच ट्रेनों का परिचालन ठप रहने से रेलखंड पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
तकनीकी खराबी के कारण आसनसोल–गया ईएमयू सवारी गाड़ी को गोमो से पूर्व होम सिग्नल पर रोक दिया गया। वहीं, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को निमियाघाट में जबकि आरा–रांची एक्सप्रेस को पारसनाथ स्टेशन पर खड़ा रखा गया। इसके अलावा हटिया–वैद्यनाथधाम एक्सप्रेस भी काफी विलंब से गोमो पहुंची, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखी गई।
रेल परिचालन बाधित होने का सबसे अधिक असर रांची, टाटानगर और भुवनेश्वर की ओर जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनों के रुकने से यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों में घंटों इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने रेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए और समय पर सूचना नहीं मिलने की शिकायत की।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ओवरहेड तार में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया गया। हालांकि विलंब से चल रही ट्रेनों के कारण देर रात तक रेल परिचालन प्रभावित रहने की संभावना जताई गई है। |
|