हादसे में मजदूर की मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा। गांव मिलकपुर के पास रविवार सायं मोटरसाइकिल और आटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नील भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव मिलकपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान हांसी की तरफ से आ रहे एक आटो से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया। मोटरसाइकिल सवार एक मजदूर को बवानीखेड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायलों को हांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर बवानीखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। आटो चालक से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। |
|