search

गोरखपुर से बैंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, वाराणसी एयरपोर्ट में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

LHC0088 Yesterday 21:57 views 797
  



जागरण संवाददाता, बाबतपुर। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार रात उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब गोरखपुर से बेंगलुरु जा रहा इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-437 तकनीकी खराबी के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई ।विमान रात करीब 7:05 बजे सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। विमान में कुल 216 यात्री सवार थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके बाद पायलट ने एहतियातन नजदीकी एयर ट्रैफिक कंट्रोल वाराणसी एटीसी से संपर्क किया। एटीसी से आवश्यक अनुमति मिलने के बाद विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने का निर्णय लिया गया। विमान के उतरते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा एवं तकनीकी दल अलर्ट हो गया।

यात्रियों को सकुशल उतारा

विमान के सुरक्षित लैंड करने के बाद सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस की ओर से उन्हें शहर के विभिन्न होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम खराबी को दूर करने में जुटी हुई है। तकनीकी जांच और मरम्मत पूरी होने के बाद ही आगे की उड़ान को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148547

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com