search

SIR के तहत पूर्व नेवी चीफ से पूछी गई पहचान, बोले- चुनाव आयोग अपने फॉर्म में बदलाव करना चाहिए

cy520520 Yesterday 22:01 views 83
भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल (रिटायर) अरुण प्रकाश ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि अगर वे लोगों की ओर से दी गई जानकारी को अपडेट करने में असमर्थ हैं, तो चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के फॉर्म में संशोधन करें। रिटायर्ड नौसेना अधिकारी ने X पर पोस्ट में कहा, “मैं चुनाव आयोग को कुछ सुझाव देना चाहता हूं। पहला अगर SIR फॉर्म से जरूरी जानकारी नहीं मिल रही है, तो उन्हें बदला जाना चाहिए। दूसरा BLO हमारे घर तीन बार आए, वे हमसे अतिरिक्त जानकारी वहीं पूछ सकते थे। तीसरा हम 82 और 78 साल के बुजुर्ग दंपति हैं, फिर भी हमें 18 किलोमीटर दूर दो अलग-अलग तारीखों पर बुलाया गया है।”



रिटायर एडमिरल प्रकाश ने X पर एक यूजर को भी जवाब दिया, जिसने सुझाव दिया था कि औपचारिक प्रक्रिया के हिस्से के रूप में दस्तावेजों की जांच के लिए एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को पूर्व भारतीय नौसेना प्रमुख के घर जाना चाहिए, और कहा कि वह कोई “विशेषाधिकार“ नहीं चाहते हैं।



पूर्व नौसेना प्रमुख ने कहा, “20 साल पहले सेवानिवृत्ति के बाद से मुझे किसी विशेष सुविधा की जरूरत नहीं है और न ही मैंने कभी इसकी मांग की है। मैंने और मेरी पत्नी ने आवश्यकतानुसार SIR फॉर्म भरे थे और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर गोवा की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 2026 में अपना नाम देखकर हमें खुशी हुई। हालांकि, हम चुनाव आयोग के नोटिस का पालन करेंगे।”




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/congress-will-contest-up-assembly-elections-on-priyanka-gandhi-face-year-long-election-campaign-will-begin-on-her-birthday-article-2336706.html]UP में प्रियंका के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस! जन्मदिन पर साल भर चलने वाले चुनाव अभियान की होगी शुरुआत
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 10:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sukhbir-badal-urges-government-intervention-on-sikh-rituals-disrupted-in-new-zealand-article-2336705.html]Sukhbir Badal: न्यूजीलैंड में नगर कीर्तन का विरोध, सुखबीर सिंह बादल ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 9:33 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/son-returns-from-england-hides-in-cattle-shed-and-kills-mother-in-haryana-article-2336697.html]मां की हत्या करने इंग्लैंड से हरियाणा आया बेटा, 6 दिन छुपा रहा फिर दिया खौफनाक प्लान को अंजाम
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 8:32 PM

चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें एक बैठक में मौजूद होने के लिए कहा गया था, जहां उन्हें चल रही SIR प्रक्रिया के तहत अपनी पहचान साबित करनी होगी। इसके बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर कई यूजर ने चुनाव आयोग को इस कदम के लिए लताड़ा और इसे “बड़ी गलती“ बताया।



इसके जवाब में, रिटायर एडमिरल प्रकाश ने कहा कि हालांकि उनका और उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में शामिल है, फिर भी वे चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करेंगे।



रिटायर एडमिरल अरुण प्रकाश कौन हैं?



रिटायर एडमिरल अरुण प्रकाश ने 2004 से 2006 तक भारतीय नौसेना के प्रमुख के रूप में काम किया। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र, वे 1962 में भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त हुए और चार दशकों से ज्यादा का उनका गौरवशाली करियर रहा।



नेविगेशन और डायरेक्शन के एक्सपर्ट, उन्होंने कई फ्रंटलाइन वॉरशिप की कमान संभाली और अपनी सेवा के दौरान महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ पदों पर आसीन रहे। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात फाइटर स्क्वाड्रन, एक नौसैनिक हवाई अड्डा और एयरक्राफ्ट कैरियर INS विराट सहित चार युद्धपोतों की कमान संभाली।



नौसेना प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, एडमिरल प्रकाश ने क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों के बीच भारत की समुद्री रणनीति को मजबूत करने और परिचालन तत्परता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।



1971 के युद्ध के दौरान, पंजाब में भारतीय वायु सेना (IAF) के फाइटर स्क्वाड्रन के साथ उड़ान भरने के लिए उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया।



Ajit Doval: मोबाइल और इंटरनेट से खुद को दूर रखते हैं अजित डोभाल, किया ये बड़ा खुलासा
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: casino games download free app Next threads: judi slot mahadewa88.com
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146322

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com