पुलिस ने तस्करों को पकड़ा। (जागरण)
संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के सी कंपनी पनीटंकी ने नक्सलबाड़ी से सिलीगुड़ी की ओर जा रही अवैध मवेशी तस्करी को नाकाम कर दिया।
शनिवार की मध्य रात्रि खुफिया जानकारी के आधार पर गश्ती दल ने एशियन हाईवे 02 पर बीपी नंबर 89/5 के पास टोल प्लाजा के निकट संदिग्ध ट्रक को रोकने का इशारा किया।
वाहन चालक रुकने के बदले टोल गेट तोड़कर भागने लगा। जिसके बाद एसएसबी की गाड़ी पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे दो सिपाहियों को गंभीर चोटें आईं और एसएसबी वाहन को भारी क्षति पहुंची।
नक्सलबाड़ी पुलिस की मदद से बाद में वाहन को पकड़ा गया। वाहन से 19 मवेशी बरामद हुईं। जबकि दो तस्कर को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बिना वैध दस्तावेज मवेशी असम ले जा रहे थे। मालिक के इशारे पर एसएसबी जवान पर हमला करने की बात कबूल की। इसके बाद मुख्य आरोपी बिमन घोष को भागते हुए दबोच लिया गया।
इन सामानों की हुई बरामदगी
19 भैंसें (पाड़ा) डीसीएम ट्रक ,दो मोबाइल फोन सहित दो सिम कार्ड। जबकि गिरफ्तार आरोपी में नजरुल इस्लाम (24 वर्ष), भोमरिबिल, गोसाइगांव, कोकराझार, असम। मु. मनोज्जम (28 वर्ष),कलुआ , नक्सलबाड़ी, दार्जिलिंग, प.बंगाल व बिमन घोष (26 वर्ष), दयाराम जोत, नक्सलबाड़ी, दार्जिलिंग।
वाहन, मवेशी और आरोपियों को नक्सलबाड़ी थाने को सौंप उचित कानून कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है। |