जागरण संवाददाता, महराजगंज। मुकदमे में धारा घटाने के लिए 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए कोतवाली थाना में तैनात दारोगा को रविवार को निलंबित कर दिया गया है। एंटी करप्शन (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) की कार्रवाई के बाद आरोपित उप-निरीक्षक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरोपित उप-निरीक्षक मोहम्मद अशरफ खान मूल रूप से गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कुकआंक गांव का निवासी है।
आरोप है कि उसने कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी खुर्द निवासी शिकायतकर्ता सईदुल्लाह से उनके विरुद्ध दर्ज मुकदमे में धाराएं कम करने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत की सत्यता की जांच के बाद शनिवार दोपहर करीब 12.50 बजे भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर की ट्रैप टीम के प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। योजना के तहत टीम ने कोतवाली महराजगंज के समीप एक दुकान के सामने से दारोगा को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
तलाशी में उसके पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद की गई। इसके बाद ट्रैप टीम आरोपित को लेकर फरेंदा थाना पहुंची। वहां मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
इसके बाद टीम आरोपित दारोगा को गोरखपुर लेकर चली गई थी। ट्रैप टीम के इंस्पेक्टर शिव मनोहर यादव ने बताया कि आरोपित दारोगा को न्यायालय ने जिला कारागार भेज दिया है। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि आरोपित दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। |
|