e-Aadhaar क्या है, कैसे करें डाउनलोड और कहां करें इस्तेमाल? जानिए सबकुछ
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया के जमाने में जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी साथ रखने की जरूरत धीरे-धीरे कम हो रही है। पहचान और पते के सबूत के तौर पर इस्तेमाल होने वाला आधार कार्ड अब पूरी तरह से डिजिटल फॉर्मेट में भी उपलब्ध है, जिसे ई-आधार कहते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया गया ई-आधार एक सेफ इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट है जिसे आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या टैबलेट में सेव कर सकते हैं।
ई-आधार न सिर्फ आपके कई सरकारी कामों को आसान बना सकता है, बल्कि इसे बैंकिंग, सिम कार्ड एक्टिवेशन, ट्रैवल टिकट बुकिंग और KYC वेरिफिकेशन जैसी सर्विस के लिए पहचान के सबूत के तौर पर भी एक्सेप्ट किया जा सकता है। आइए सबसे पहले समझते हैं कि ई-आधार क्या है और इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या होता है e-Aadhaar?
आसान शब्दों में कहें तो ई-आधार आपके आधार कार्ड का ही डिजिटल PDF वर्शन है, जिसे UIDAI जारी करता है। इसमें आपका आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता, फोटो और एक सुरक्षित QR कोड होता है। यह QR कोड तुरंत वेरिफ़िकेशन में मदद करता है, जिससे आपकी पहचान पक्की होती है। ई-आधार एक पूरी तरह से वैलिड डॉक्यूमेंट है और इसे फ़िज़िकल आधार कार्ड के बराबर माना जाता है।
कैसे डाउनलोड करें e-Aadhaar?
- e-Aadhaar डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां से अब \“डाउनलोड आधार\“ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फिर आपको अपना आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी (EID) या वर्चुअल आईडी (VID) एंटर करनी है।
- इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को एंटर करना है।
- इधर से अब अब आपको सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
- सबसे आखिर में आपको फोन पर मिले OTP को एंटर करे।
- अब आप अपना ई-आधार पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
कहां-कहां काम आता है e-Aadhaar?
आप अपने e-Aadhaar कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल बैंक अकाउंट खुलवाने, सरकारी योजनाओं के लिए अप्लाई करने, मोबाइल सिम कार्ड लेने, होटल या फ्लाइट बुक करने या किसी केवाईसी प्रोसेस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- e-Aadhaar App: आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा बेहद आसान |