होली के समय महानगरों से बिहार-झारखंड आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, धनबाद। Holi 2026 Train Travel: रंगों के त्योहार होली में अभी लगभग दो माह बचे हैं। इस साल चार मार्च को होली है। इसे लेकर रेलवे पर होली का रंग अभी से चढ़ गया है। महानगरों से चलने वाली ट्रेनें फुल हो गई हैं। नियमित ट्रेनों में 28 फरवरी तो साप्ताहिक 27 फरवरी से ही लंबी वेटिंगलिस्ट हो गई हैं।
मुंबई, सूरत, गोवा और दक्षिण से लौटने वाली ट्रेनें अलग-अलग दिनों में नाे रूम हैं। नई दिल्ली-सियालदह और हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस भी होली से पहले भर गई हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट नहीं मिलने से होली से पहले घर वापसी की राह मुश्किल हो गई है।
दूसरी ओर, होली में धनबाद से खुलने और यहां से गुजरने वाली बिहार की ट्रेनों की खाली सीटें यात्रियों का इंतजार कर रही हैं। गंगा-दामोदर, धनबाद-पटना इंटरसिटी से लेकर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तक खाली हैं।
महानगरों से वापसी को अब स्पेशल ट्रेनें ही विकल्प
महानगरों से वापसी के लिए अब स्पेशल ट्रेनें ही विकल्प बन सकती हैं। पिछले कई वर्षाें से रेलवे होली के दौरान अलग-अलग रूटों से स्पेशल ट्रेन चला रही है। इस बार भी होली के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलने की उम्मीद है।
कई स्पेशल ट्रेनें बंद होने से नियमित ट्रेनों पर बढ़ा दबाव
धनबाद से कोयंबटूर की दो स्पेशल ट्रेनों समेत बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल, चर्लपल्ली-रक्सौल, चर्लपल्ली-दरभंगा, रक्सौल-तिरुपति तथा पटना से चर्लपल्ली के बीच गोमो व बोकारो होकर चलने वाली तीन स्पेशल ट्रेनें बंद कर दी गई हैं। स्पेशल ट्रेनों के पहिए थम जाने से नियमित ट्रेनों पर दबाव बढ़ गया है। ---
27 फरवरी से ट्रेनों में सीटों की स्थिति
वास्को द गामा–जसीडीह एक्सप्रेस
27 फरवरी:
स्लीपर: नो रूम
थर्ड एसी व सेकंड एसी: वेटिंग लिस्ट
मुंबई मेल
28 फरवरी से 2 मार्च तक:
थर्ड एसी:
28 फरवरी: नो रूम
1 व 2 मार्च: वेटिंग लिस्ट
सेकंड एसी:
28 फरवरी व 1 मार्च: नो रूम
2 मार्च से: वेटिंग लिस्ट
सूरत–मालदा टाउन एक्सप्रेस
2 मार्च:
स्लीपर: नो रूम
एसी: वेटिंग लिस्ट
नई दिल्ली–सियालदह राजधानी एक्सप्रेस
28 फरवरी से 3 मार्च तक:
सभी श्रेणियों में वेटिंग लिस्ट
नई दिल्ली–हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस
28 फरवरी: नो रूम
1 से 3 मार्च तक: वेटिंग लिस्ट
अलेप्पी एक्सप्रेस
1 मार्च से:
स्लीपर से लेकर एसी तक सभी श्रेणियों में वेटिंग लिस्ट
चर्लपल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस
28 फरवरी:
स्लीपर, थर्ड एसी व सेकंड एसी: नो रूम
3 मार्च:
सभी श्रेणियों में वेटिंग लिस्ट
- |