ऋतिक रोशन ने खास अंदाज में मनाया बर्थडे
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन के लुक और पर्सनालिटी की दीवानी तो दुनिया है ही लेकिन एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। कुछ दिन पहले ही उनका अपने बेटों के साथ डांस वीडियो वायरल हुआ जिसकी सबने खूब तारीफ की और अब एक्टर के बर्थडे पर उनकी गर्लफ्रेंड और एक्स वाइफ दोनों को एक ही फ्रेम में देखकर यूजर्स हैरान रह गए।
सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिनमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। लेकिन इन तस्वीरों में उस एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींच लिया जिसमें ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद दोनों साथ मौजूद थीं। अब इस तस्वीर पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, \“देख लो गरीबों, इसे कहते हैं अंडर स्टैंडिंग\“। एक ने लिखा, \“वाह पहली शादी दूसरी मोहब्बत, हम साथ-साथ हैं\“।
यह भी पढ़ें- बचपन में खो गए थे Hrithik Roshan, ढूंढने के लिए फैमिली बुलाने वाली थी पुलिस... फिर हुआ कुछ ऐसा, सब रह गए हैरान!
ऋतिक रोशन ने जताया आभार
ऋतिक रोशन ने तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट करते हुए लिखा, \“धन्यवाद दुनिया, धन्यवाद मेरे परिवार। मेरे दोस्तों, मेरे फैंस.. हर उस इंसान को जिसने मुझे मैसेज करने, मुझे लिखने, मेरे बारे में पोस्ट करने, मुझे कॉल करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई, हर उस इंसान को जिसने कल अपनी प्रार्थनाओं में मेरे लिए दुआ की, या जिसने मुझे एक पल के लिए भी याद किया, या जिसने मुझे कुछ देर के लिए अपनी सोच में रखा, आप सभी को मैं कहना चाहता हूं कि इस धरती पर आप सभी के साथ एक ही जगह पर जिंदा रहना मेरे लिए किसी बड़े सौभाग्य और सम्मान से कम नहीं है, हम सब मिलकर अंतरिक्ष में घूम रहे हैं और ऐसी गूंज पैदा कर रहे हैं जो मुझे यकीन है कि हमेशा रहेगी! प्यार के लिए धन्यवाद\“। View this post on Instagram
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
ऋतिक रोशन पिछली बार वॉर 2 में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में कृष 4 है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें- Krrish के छोटे Hrithik का 20 साल में बदला लुक, आंखों के डॉक्टर हैं रोहित मेहरा; एक्टर को जन्मिदन पर दी बधाई |