मृतक का फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। थाना बन्ना देवी क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी में वर्षों से चले जा रहा संपत्ति का विवाद रविवार को खूनी रूप में बदल गया। मामूली कहासुनी के बाद एक भाई ने दूसरे भाई को बेरहमी से पीट दिया, गंभीर चोट लगने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां देर रात देवेंद्र कुमार की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बन्ना देवी थाना पुलिस का कहना है कि टिर्री के विवाद में भाइयों में झगड़ा हुआ था, जिसमें देवेंद्र को चोट लग गई थी। संपत्ति का कोई विवाद नहीं है। |