अब 1 किलो की जगह मिलेगा 2 किलो गेहूं; चावल में कटौती
जागरण संवाददाता, अरवल। सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से मिलने वाले राशन में कार्ड धारक को गेंहू की मात्रा बढ़ा दी गई है। इसका फायदा जिले के एक लाख 11 हजार 245 कार्ड धारकों को मिलेगा। इसी माह से माह लाभार्थियों को एक किलो गेंहू की जगह दो किलो गेंहू मिलेगा, जबकि चार किलो चावल की जगह अब तीन किलो चावल मिलेगा।
वहीं, अंत्योदय लाभार्थियों को सात किलो गेंहू की जगह 14 किलो और 28 किलो चावल के जगह 21 किलो चावल दिया जाएगा। जिले में 16 हजार 367 अंत्योदय के लाभुक और 94 हजार 878 पीएचएच लाभार्थी है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के इस निर्णय से जिले के लाखों राशन कार्ड धारकों को फायदा होगा।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि नए साल के पहले माह से यह व्यवस्था लागू हो गई है। इससे राशन कार्ड धारकों को काफी राहत मिलेगी। इससे पूर्व राशन कार्ड धारकों चावल अधिक और गेंहू कम मिलता था। पीएचएच कार्डधारियों को प्रति सदस्य एक किलो गेंहू और चार किलो चावल, जबकि अंत्योदय लाभार्थियों को प्रति कार्ड सात किलो गेंहू और 28 किलो चावल मिलता था।
खाद्यान के नए नियम को अधिकारियों के साथ जन वितरण प्रणाली दुकान के विक्रेताओं को अवगत करा दिया गया है और इसी के हिसाब से पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान का आवंटन भी हो चुका है।
क्या बोले उपभोक्ता?
राशन कार्ड धारक रीना देवी, मनोज कुमार, रौशन कुमार, सोनू कुमार ने बताया कि पहले पीएचएच कार्डधारियों को प्रति सदस्य एक किलो गेंहू और चार किलो चावल, जबकि अंत्योदय लाभार्थियों को प्रति कार्ड सात किलो गेंहू और 28 किलो चावल मिलता था। गेहूं की मात्रा दुगुनी होने से खुशी हुई है, लेकिन चावल की मात्रा घटनी नहीं चाहिए। इसकी मात्रा या तो बढ़ाई जाए या फिर जैसे पहले था वैसे ही रखा जाए।
क्या कहते हैं पदाधिकारी?
सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं के लिए गेहूं की मात्रा बढ़ाई गई है। वहीं, चावल कम किया गया है। इसकी सूचना सभी दुकानदारों को दे दी गई है। - गोविंदा मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी |