Chikheang•The day before yesterday 19:26• views 807
मकर संक्रांति के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़।
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में लगे भव्य माघ मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग कल्पवास और स्नान-दान के लिए आ रहे हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। माघ मेला के आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आठ स्तरीय सुरक्षा घेरा स्थापित किया गया है। बाहरी सुरक्षा घेरों में पुलिस बल द्वारा मोर्चा संभाला गया है, जबकि आंतरिक घेरों में पीएसी, आरएएफ एवं एटीएस के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं।
माघ मेले में मकर संक्रांति के दौरान पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है। प्रवेश द्वारों पर संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी एवं सत्यापन के उपरांत ही मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जा रहा है।
आगामी स्नान पर्व में हिस्सा लेने के लिए देश के कई हिस्सों से साधु-संत संगम पहुंच रहे हैं। मकर संक्रांति के स्नान में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न होने इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
माघ मेला में स्नान पर्व में शामिल होने के लिए अधिक संख्या में श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं। इस दौरान मेला क्षेत्र में भारी भीड़ भी देखने को मिली।
माघ मेला क्षेत्र के संगम अपर मार्ग पर मौनी बाबा त्रिशूल की स्थापना कर रहे हैं। ये त्रिशूल श्रद्धालुओं को बेहर आकर्षित भी कर रहे हैं, जहां लोग फोटो क्लिक करने और दर्शन के लिए भी आते हैं।
माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और बेहतर स्नान के लिए घाट पर घुड़सवार पुलिस बल तैनात है। घाटों पर किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
माघ मेला क्षेत्र में एटीएस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निरीक्षण कर रहे हैं।
माघ मेला क्षेत्र के महावीर मार्ग पर संत शिविर के बाहर अन्न क्षेत्र में प्रसाद साधु-संत प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। वहीं, श्रद्धालुओं के लिए भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
मौसम का मिजाज बदलने के बाद सुबह बाहर निकलकर लोग तेज धूप में बाहर घूम रहे हैं। इस दौरान मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी रहा।
मेला क्षेत्र में कई पंडाल पहले से बनकर तैयारी हो चुके हैं। इन पंडालों में साधु-संतों का आना जारी है। वहीं, पंडालों में श्रद्धालुओं को भी आश्रय मिल रहा है।
पवित्र संगम में श्रद्धालु मां गंगा की आरती और पूजा करके चुनरी चढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही, शुभ पुण्य की प्राप्ति की कामना भी कर रहे हैं।
माघ मेले में तरह-तरह के सांस्कृतिक आयोजन भी हो रहे हैं। इन आयोजनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में 14 जनवरी से रेलवे स्टेशनों पर लागू होगी \“वन-वे\“ व्यवस्था, संगम स्टेशन रहेगा बंद