Chikheang • The day before yesterday 19:26 • views 168
धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। Dhurandhar Box Office Day 39: उरी- द सर्जिकलस्ट्राइक जैसी धांसू फिल्म बनाने के बाद इस बार निर्देशक आदित्य धर ने धुरंधर के जरिए धमाका करके दिखाया है। रिलीज के 39 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर ये मूवी ऑडियंस को जमकर एंटरटेन कर रही है। कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने वाली धुरंधर एक बार फिर से वीकेंड में कमाल करने के बाद वर्किंग डे की अग्निपरीक्षा से गुजरी है।
अब तक कलेक्शन के मामले में ऐतिहासिक प्रदर्शन करके दिखाने वाली इस मूवी ने रिलीज के 39वें दिन भी हार नहीं मानी है और ठीकठाक कारोबार कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के छठे मंडे टेस्ट में धुरंधर पास हुई या फिर फेल।
39वें दिन धुरंधर का कलेक्शन
स्पाई थ्रिलर के तौर पर अपने शानदार कंटेंट के दम पर धुरंधर ने सही मायनों में दर्शकों का दिलों का जीता है। कमाई के मामले में नए-नए कीर्तिमान रचने वाली धुरंधर अब अपने अंतिम दौर में आ पहुंची है और इसका अंदाजा आप फिल्म की डबलडिजिट से सिंगिलडिजिट में होने वाली कमाई के आंकड़ों के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। बीते वीकेंड पर बेहतरीन कारोबार करने वाली धुरंधर की कमाई की रफ्तार रिलीज के छठे सोमवार को धीमी पड़ी है।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Day 38: \“द राजा साब\“ के पसीने छुड़ाकर करोड़ों उड़ा ले गई \“धुरंधर\“, संडे को कमाई में उछाल
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 39वें दिन धुरंधर ने करीब 3 करोड़ का बिजनेस किया है, जो गुजरे रविवार की तुलना में काफी कम है। लेकिन अगर कोई मूवी अपनी रिलीज का डेढ़ महीना पूरा करने की कगार पर खड़ी हो तो आंकड़े काबिल-ए-तारीफ माने जाएंगे।
रिलीज के 39वें दिन के कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो अब धुरंधर की टोटल कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 860 करोड़ के पार पहुंच गई है, जो अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है। बता दें कि धुरंधर से पहले हिंदी सिनेमा के इतिहास में कोई भी फिल्म इतना कारोबार नहीं कर पाई है।
धुरंधर 2 का सबको इंतजार
धुरंधर की अपार सफलता के बाद मेकर्स धुरंधर पार्ट 2 लेकर आएंगे, जिसका आधिकारिक एलान इस फिल्म की रिलीज के साथ कर दिया गया था। गौर किया जाए धुरंधर 2 की रिलीजडेट की तरफ तो 19 मार्च 2026 को रणवीर सिंह की अपकमिंग मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात ये है कि धुरंधर 2 को बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड मूवी टॉक्सिक की चुनौती मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar के बाद \“उल्फत रहमान\“ Saumya Tandon की निकली लॉटरी, इस बॉलीवुड फिल्म में हुई एंट्री! |
|