जागरण संवाददाता, हरदोई। किसी मतदाता की फोटो खराब है या फिर नाम में गड़बड़ी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बीएलओ के पास पहुंचे और अपना आवश्यकता के अनुसार फार्म भरकर दें। रविवार को एसआइआर अभियान के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई।
अभियान का उद्देश्य था कि जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है या जिनकी फोटो खराब है, उन्हें समय रहते सुधार के लिए जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की चिंता किए बिना निर्धारित फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करें।
एसआइआर अभियान में 5,44,682 नाम हटाए गए, जबकि संशोधित सूची में अब 24,74,733 मतदाता शामिल हैं।
नहीं हो पाई 226472 मतदाताओं की सूची से मैपिंग
सत्यापन और मिलान प्रक्रिया में 2,26,472 मतदाताओं की सूची से मैपिंग नहीं हो पाई है। ऐसे मतदाताओं को निर्वाचन विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने स्पष्ट किया कि मतदाता परेशान होने की जरूरत नहीं है। यदि किसी का नाम सूची में नहीं है तो फार्म 6 भरकर घोषणा पत्र के साथ बीएलओ को जमा कराना होगा। सूची में कोई सुधार या संशोधन करना हो तो फार्म 08, और यदि किसी का नाम हटवाना हो तो फार्म 07 का प्रयोग करना है।
6 जनवरी से 27 फरवरी तक दावा और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। इस दौरान नोटिस प्राप्त मतदाताओं को अपना साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा। सभी मामलों की जांच 3 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 6 मार्च को विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे समय पर अपने दस्तावेज और फार्म जमा करें, ताकि चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी और सटीक रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान मतदाताओं की सुरक्षा और अधिकार सुनिश्चित करने के लिए है और सभी को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। |