टीवीके प्रमुख विजय से सीबीआई की पूछताछ (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में करीब छह घंटे तक चली सीबीआई की पूछताछ के बाद टीवीके प्रमुख विजय ने सोमवार को जांच एजेंसी को बताया कि तमिलनाडु में हुई भगदड़, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी, के लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार नहीं है।
बता दें कि तमिलनाडु के करूर में पिछले साल 27 सिंतबर को बड़े पैमाने पर हुई विजय थलापति की राजनीतिक रैली में भगदड़ मच गई थी, जो तमिलनाडु के हालिया राजनीतिक इतिहास में सबसे घातक भगदड़ों में से एक थी।
पार्टी ने किया दावा
आज की पूछताछ के दौरान विजय को किसी और गवाह का सामना नहीं करना पड़ा। पार्टी का दावा है कि \“टीवीके जिम्मेदार नहीं है। किसी दुर्घटना से बचने के लिए विजय घटनास्थल से चले गए थे।\“
पहले भी पार्टी के अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान यही रुख अपनाते हुए जवाब दिए थे। सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि विजय को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और उनके बयानों का सत्यापन पुलिस को दिए गए बयानों के साथ किया जाएगा।
पोंगल के चलते पूछताछ स्थगित
सूत्रों के मुताबिक, \“विजय से पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है। पोंगल के चलते उन्होंने पूछताछ स्थगित करने की मांग की है, इसलिए कल उनसे पूछताछ नहीं की जाएगी। पोंगल के बाद उन्हें समन भेजे जाने की संभावना है।\“
पुलिस ने किया था दावा
भगदड़ के समय, तमिलनाडु पुलिस ने विजय के घटनास्थल पर पहुंचने में कथित तौर पर हुई देरी को भगदड़ का कारण बताया था। पुलिस का कहना था कि लंबे इंतजार के कारण भीड़ बेकाबू हो गई थी। |
|