LHC0088 • Yesterday 20:57 • views 34
सम्राट चौधरी व तेज प्रताप यादव।
डिजिटल डेस्क, पटना। RJD (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो के बड़े पुत्र और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दही-चूड़ा भोज की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री समेत बिहार सरकार के कई मंत्रियों दही-चूड़ा भोज का आमंत्रण दिया है। लालू परिवार के करीबी रहे भाजपा नेता व मंत्री रामकृपाल यादव को भी उन्होंने कार्ड सौंपा। मामा साधु यादव को भी न्यौता देने पहुंचे। इसकी तस्वीर भी सामने आई है।
इसी क्रम में सोमवार को वे प्रेस कर्मियों से रूबरू हुए तो राज ठाकरे और राजद एमपी सुरेंद्र प्रसाद यादव के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान की उन्होंने निंदा की। कहा कि संयमित रहकर ही बयान देना चाहिए। लेकिन जब राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के बयान की बाबत उनसे पूछा गया तो उन्होंने तीखा जवाब दिया।
तेज प्रताप ने कहा कि सोशल मीडिया पर सांसद इस तरह से गाली दे रहे हैं तो वे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मांग करते हैं कि उनपर कार्रवाई हो। उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।
राजद सांसद ने कहा-जिसे केस करना है, कर दे
गौरतलब है कि लालू प्रसाद की पार्टी के सांसद सुरेंद्र यादव का एक जाति विशेष का नाम लेकर अपशब्द बोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसपर सत्ता पक्ष एनडीए के नेताओं ने जमकर हमला बोला है।
अब सांसद की प्रतिक्रिया भी इस मामले में सामने आई है। सांसद ने कहा कि यह एआई जेनरेटेड वीडियो है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी हाल में किसी से माफी नहीं मांगेंगे। जिसको केस करना है कर दे, हम देख लेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया पर ही ठीकरा फोड़ दिया। |
|