search

आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश, ड्रोन गतिविधियां तेज कर ध्यान भटकाने की साजिश रच रहा पाकिस्तान

LHC0088 Yesterday 22:26 views 477
  

ड्रोन गतिविधियां तेज कर ध्यान भटकाने की साजिश रच रहा पाकिस्तान। फाइल फोटो



राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू संभाग में खराब मौसम की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ करवाने के मौके तलाश रहा पाकिस्तान इस समय सेना, सुरक्षाबलों का ध्यान बटाने के लिए सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन
गतिविधियाें में तेजी ला रहा है।

खराब मौसम में दृश्यता कम होने से दुश्मन के लिए ड्रोन पर लगे कैमरों से निगरानी करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे मौसम में दुश्मन द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल या ता नशीले पदार्थ, हथियार फैंकने या फिर सीमा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों को ध्यान बटाने व उसकी सतर्कता के स्तर के आजमाने के लिए भी होता है।

गत दिनों सुरक्षा बलों ने सांबा जिले में सीमांत इलाके से दो पिस्तौल, तीन मैगज़ीन, 16 राउंड व एक ग्रेनेड शामिल थे। यह आशंका जताई तजा रही है कि यह खेप पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन द्वारा गिराई गई थी।
पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वह एक सेक्टर में शरारत कर सेना, सुरक्षाबलों का ध्यान वहां केंद्रित कर दूसरे सेक्टर से घुसपैठ करवाने की साजिश करता है।

उसके ऐसी चालों को सेना, सुरक्षा बल अच्छी तरह से जानते हैं। यह तय है कि सीमा पार से ड्रोन मूवमेंट में वृद्धि घुसपैठ व देशविरोधी गतिविधियों को शह देने के लिए हो रही है। ऐसी पुख्ता सूचनाएं हैं कि सीमा पार लांचिंग पैडों पर आतंकी घुसपैठ के लिए डेरा डाले हुए हैं।

ऐसे में सेना व सीमा सुरक्षा बल ने गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमा पार से शरारतों में वृद्धि को देखते हुए सीमा की सुरक्षा की नए सिरे से समीक्षा की है। सोमवार को ड्रोन गतिविधियों से प्रभावित इलाकों के साथ जम्मू संभाग के सभी सीमांत जिलों में अंतराष्ट्रीय सीमा, नियंत्रण रेखा के सभी संवेदनशील हिस्सों को भी खंगालने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जागरण को बताया कि इस समय सीमा पर सुरक्षा ग्रिड को बहुत मजबूत बनाया गया है। मानवीय अनुभव के साथ अति आधुनिक उपकरणों से तकनीकी सर्वलांस के स्तर में हुई वृद्धि काम आ रही है। दुश्मन चाहकर भी कुछ नही कर पा रहा है।

ऐसे में उसके ड्रोन गतिविधियों में तेजी उसका हताशा साबित कर रही है। हमनें को नाकाम बनाने के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस समय सीमा व साथ लगते इलाकों में हाई अलर्ट है। हमारे पास बेहतर एंटी ड्रोन तकनीके हैं। हमने हर सुरक्षा चुनौती का आकलन कर उसका सामना करने की तैयारी की है।

प्रदेश में रविवार को सेना, सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से भारतीय एसयर स्पेस में आए संदिग्ध ड्रोन ड्रोन सांबा, राजौरी व पुंछ जिलों में देखे थे। इन पर गोलीबारी कर उन्हें खदेड़ा गया था।

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधि शाम साढ़े छह बजे नौशहरा सेक्टर के कल्सियां अंधेरा होते ही शुरू हो गई थी। इसके बाद राजौरी के खब्बर गांव, सांबा के चक बरबाल, पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में ड्रोन गतिविधि रिपोर्ट हुई।

ड्रोन गतिविधियों को ध्यान में रखतेअ हुए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, चेकप्वायंटों संख्या बढ़ा कर गणतंत्र दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। जल्द सेना, सुरक्षाबलों, जम्मू कश्मीर पुलिस व खुफियां एजेंसियों के अधिकारी बैठकों में सुरक्षा स्तर की समीक्षा करेंगे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149154

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com