जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मैदानगढ़ी गांव में सफाई को लेकर शुरू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पड़ोसी ने करनी से वार कर युवक की नाक काट दी। वहीं सीने पर भी नुकीली चीज से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित दीपांशु के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। मामला सात जनवरी का बताया जा रहा है। अब आरोपित पक्ष पीड़ित जतिन को फिर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 21 वर्षीय जतिन कुमार वसंत कुंज स्थित माल में काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारी ने नाली साफ करने के लिए हमसे फावड़ा मांगा था। नालियों से कचरा निकालकर पास ही रख रहा था। इतने में दो मकान आगे रहने वाले कन्हैया आए और गाली देने शुरू कर दी। जब हमने वजह पूछी तो घर के भीतर से अपने बेटे विशाल और दीपांशु को बुला लिया।
दीपांशु ने ही करनी (कंस्ट्रक्शन काम में इस्तेमाल उपकरण) नाक पर दे मारा। इससे नाक की हड्डी तक कट गई। इसके बाद इसने किसी नुकीली चीज से सीने पर वार कर दिया। एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चला।
शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया। अभी वो जमानत पर बाहर है। उसका बड़ा भाई चेतन अब जान से मारने की धमकी देता है। इसकी भी शिकायत थाने में की गई है। |