कार का कांच तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया (वीडियो ग्रैब)
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। छिंदवाड़ा शहर के हृदय स्थल फव्वारा चौक पर सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां माता-पिता की क्षणिक लापरवाही उनके डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान पर भारी पड़ सकती थी। शॉपिंग में व्यस्त दंपती बच्चे को कार के भीतर छोड़कर चले गए। इसी दौरान कार ऑटो-लॉक हो गई और मासूम अंदर ही कैद रह गया।
कुछ देर बाद राहगीरों की नजर कार के भीतर अकेले बैठे बच्चे पर पड़ी। बच्चे को देखकर लोग हैरान रह गए और माता-पिता को तलाशते हुए आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई, जबकि कार के भीतर बच्चा घबराकर रोने लगा।
लोगों ने कार का लॉक खोलने की भरपूर कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अंततः कार का शीशा तोड़ने का निर्णय लिया गया और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
समझदारी ने टाली अनहोनी
इस पूरे घटनाक्रम में अस्पताल में कार्यरत निलेश नामक युवक ने साहस और सूझबूझ का परिचय दिया। जब लोग असमंजस में थे, तब निलेश ने बिना देरी किए कार का शीशा तोड़ा और मासूम की जान बचाई। कुछ ही देर बाद बच्चे के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए।
चश्मदीदों और विशेषज्ञों के अनुसार, यदि बच्चे को बाहर निकालने में 10–15 मिनट और लग जाते, तो दम घुटने से उसकी हालत गंभीर या जानलेवा हो सकती थी।
यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में लावारिस दूषित मिठाई खाने से PHE विभाग के चौकीदार की मौत, चार बीमार, दो की हालत गंभीर
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार किसी ‘विश्वकर्मा’ परिवार की थी। बच्चे के सुरक्षित निकलते ही लोगों का आक्रोश बढ़ गया, जिसके बाद परिवार वहां से तत्काल रवाना हो गया। सोशल मीडिया पर लोग माता-पिता की इस घोर लापरवाही की कड़ी निंदा कर रहे हैं। |