cy520520 • The day before yesterday 01:56 • views 199
भागलपुर में साइबर ठगी
संवाद सूत्र, पीरपैंती (भागलपुर)। भागलपुर में साइबर ठगी का एक अजीब मामला सामने आया है। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है कि इस तरह के मामले भी आ सकते हैं। हालांकि मामला पुलिस के पास भेज दिया गया है। साइबर ठग को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना काफी हैरान करने वाली है। साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगते हैं। लोगों के बैंक खाते से रुपये निकलाने की तरह-तरह उपाय निकालते हैं।
भाई बोल रहा हूं, पिताजी से बात करवा दो
जानकारी के अनुसार पीरपैंती प्रखंड के महेशपुर गांव निवासी अनिल सिंह और उसकी पुत्री से साइबर ठग ने उसके लापता पुत्र बनकर 70 हजार रुपए की साइबर ठगी की है। अनिल सिंह ने बताया कि हमारा 11 वर्षीय पुत्र अजय कुमार सिंह 18 वर्ष पूर्व लापता हो गया था। सात जनवरी को अजय बनकर किसी ने बंगाल में रह रही मेरी पुत्री को फोन किया। अपना परिचय देकर कहा कि हम भाई बोल रहे हैं। मुझे तुम्हारा नंबर बहुत मुश्किल से मिला है। मुझे पापा-मम्मी से बात करवा दो। हम विदेश में हैं। बहन ने मां-पिता से आडियो काल कांफ्रेंस के माध्यम से बात करवाया। बहन को भाई ने कहा कि हम विदेश में हैं। मां-पिता ने घर आने की बात कही।
एयरपोर्ट पर एक्साइज वाले पकड़ लिया है, रुपये चाहिए
उसने कहा कि आठ को मुंबई एयरपोर्ट उतरेंगे। आठ जनवरी को मुंबई से फोन किया कि मुझे एयरपोर्ट पर एक्साइज वाले पकड़ लिया है। एक लाख रुपये मांग रहा है। अनिल सिंह ने बताया कि उसके नंबर पर मैंने एक बार 25 हजार और दूसरी बार 20 हजार भेजा। जबकि मेरी बेटी ने भी बंगाल वीरभूम से 25 हजार रुपए भेजे। इसके बाद मोबाइल बंद बता रहा है। अनिल सिंह ने बताया कि बंगाल में वीरभूम में बेटी साइबर ठगी का मामला दर्ज भी करवाई है। पुलिस भी अचंभित है, इस प्रकार का मामला पहली बार आया है। |
|