जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वसंत विहार में कार सवार से रुपयों से भरा बैग लूटने के मामले में वांछित दो कुख्यात बदमाश को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वसंत विहार में परिवार के सदस्यों के एक रेस्तरां में खाना खाने जाने के दौरान शिकायतकर्ता कार के अंदर सो गए थे, तभी कार का शीशा तोड़ बदमाशों ने उस शख्स को काबू कर डराने धमकाने के बाद रुपयों से भरा बैग व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए थे।
13 आपराधिक मामले में शामिल हैं बदमाश
दोनों चोरी, लूट, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के पहले के 13 आपराधिक मामलों में शामिल पाए गए हैं। इनकी निशानदेही पर 1.12 लाख नकद, एक आइपैड और अपराध में इस्तेमाल होंडा अमेज कार बरामद कर ली गई है।
दक्षिण-पश्चिम जिला के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों लुटेरों के नाम मोहम्मद नदीम और रवींद्र है। दोनों दया बस्ती इंद्रलोक के रहने वाले हैं। 10 जनवरी की रात 11 बजे शिकायतकर्ता एफ हुसैन ने अपनी गाड़ी अलकौसर रेस्तरां, पालम मार्ग, वसंत विहार के पास पार्क की थी।
उनके परिवार के सदस्य डिनर के लिए रेस्तरां के अंदर चले गए, जबकि शिकायतकर्ता गाड़ी के अंदर ही सो गए। इसी दौरान दो बदमाश अपनी कार को शिकायतकर्ता की गाड़ी के पीछे पार्क कर दिया। उनमें एक ने कार के पीछे का शीशा तोड़ दिया और दूसरे ने शिकायतकर्ता को काबू में कर रुपये से भरा बैग व अन्य सामान लूटकर मौके से फरार हो गए थे।
इंस्पेक्टर राहुल रोशन की टीम ने अपराध में इस्तेमाल कार के रजिस्ट्रेशन और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर, दया बस्ती इंद्रलोक की झुग्गी से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद कार भी बरामद कर ली गई। |