एयरपोर्ट पर कैप्चर हुए राहुल गांधी।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। वियतनाम के हनोई हवाई अड्डे पर रुकने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात होने पर युवा भारतीय ट्रैवल व्लॉगर दक्ष का वीडियो वायरल हो गया। दोनों न केवल एक ही एयरपोर्ट लाउंज में थे, बल्कि एक ही फ्लाइट में भी थे।
राहुल गांधी ने दक्ष से संक्षिप्त बातचीत की और उनकी टोपी की तारीफ भी की, जिससे वह बेहद खुश हो गए। राहुल गांधी और 20 वर्षीय दक्ष के बीच हुई यह आकस्मिक मुलाकात इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई और इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।
एक ही फ्लाइट में किया सफर
दक्ष ने बताया कि उन्होंने न सिर्फ एयरपोर्ट लाउंज में राहुल गांधी को देखा, बल्कि बाद में उन्हें पता चला कि वे दोनों एक ही फ्लाइट में सफर कर रहे थे। इस संयोग से वे बेहद हैरान रह गए। दक्ष ने राहुल गांधी के साथ तस्वीरें और एक छोटा वीडियो एक्स पर पोस्ट किया।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में राहुल गांधी को एयरपोर्ट पर आराम से घूमते हुए देखा जा सकता है और दक्ष उनको कैमरे में कैद कर रहे हैं। दोनों के बीच हुई एक छोटी सी दोस्ताना बातचीत ने इस मुलाकात को और खास बना दिया।
राहुल गांधी ने की टोपी की तारीफ
दक्ष के अनुसार, राहुल गांधी ने उनसे थोड़ी देर बात की और उनकी टोपी की तारीफ करते हुए कहा कि वह उन पर खूब जंच रही है। इस छोटी-सी टिप्पणी ने युवा यात्री के अनुभव को और भी यादगार बना दिया।
इस अप्रत्याशित घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्ष ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हनोई अचानक कितना अप्रत्याशित हो गया है। यह पोस्ट देखते ही देखते प्रसारित हो गई और कुछ ही समय में 30,000 से अधिक व्यूज हो गए। इंटरनेट मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं, जिसमें एक वरिष्ठ भारतीय नेता और युवा व्लॉगर की मुलाकात पर हैरानी जताई गई।
यह भी पढ़ें: \“जनता की जिंदगी तबाह कर दी\“, दूषित पानी-जहरीले कफ सीरप के मुद्दे पर राहुल गांधी का भाजपा पर हमला |
|