जागरण संवाददाता, अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सांसद अवधेश प्रसाद की जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट -लखनऊ में मुलाकात की खबरें जब यहां आई तो एक बार फिर भंग जिला कमेटी को लेकर अटकलें तेज हो गई।
सांसद ने स्पष्ट किया कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष को नये वर्ष की शुभकामना देने गये थे। बताया कि लगभग दो घंटे मुलाकात चली। सांसद की मानें तो भंग कमेटी को छोड़कर देश व प्रदेश के हालातों पर चर्चा हुई। बोले, हिंदू धर्म में शुभ कार्य खरमास के बाद किया जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष खरमास के बाद निर्णय ले लेंगे।
सांसद के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात में पुत्र अजीत प्रसाद व अमित प्रसाद भी रहे। अजीत मिल्कीपुर उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार भी रहे। जिला व महानगर कमेटी 11 दिसंबर से भंग है।
मकर संक्राति 14 जनवरी को है। संक्रांति में 48 घंटे ही रह गये हैं। इसलिए जब सांसद की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने की खबर आई तो माना जाने लगा कि जिला व महानगर कमेटी को लेकर कोई सहमति बनी होगी। सांसद से वार्ता के बाद निराशा ही हाथ लगी। |
|