search

आज का शेयर बाजार: फिर चढ़ सकता है मार्केट, गिफ्ट निफ्टी में तेजी; TCS-एचसीएल टेक समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर

LHC0088 1 hour(s) ago views 776
  

आज कौन-कौन से शेयरों में दिख सकता है एक्शन?



नई दिल्ली। कई दिन की गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार अच्छी वापसी करते हुए ग्रीन जोन में बंद हुआ। आज मंगलवार को भी शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत की उम्मीद है, क्योंकि गिफ्ट निफ्टी सुबह साढ़े 7 बजे 63 अंक या 0.24 फीसदी गिरकर 25,922 पर है। हालांकि अनुमान है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद मार्केट का सेंटिमेंट सतर्क रहने की संभावना है। इस बीच आज कौन से शेयर चर्चा में रहेंगे, आइए जानते हैं।

आज तिमाही नतीजे - ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा एलेक्सी, 5paisa कैपिटल, जस्ट डायल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नवकार कॉर्पोरेशन, ओरिएंटल होटल्स, सिग्मा सॉल्व और टोक्यो प्लास्ट इंटरनेशनल 13 जनवरी को अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजे -

TCS - मुनाफा 13.9% गिरकर ₹10,657 करोड़ रहा, जबकि पहले यह ₹12,380 करोड़ था। रेवेन्यू 4.9% बढ़कर ₹67,087 करोड़ रहा, जबकि पहले यह ₹63,973 करोड़ था। TCS ने प्रति शेयर ₹11 का तीसरा अंतरिम डिविडेंड और प्रति शेयर ₹46 का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है।

HCL Technologies - मुनाफा 11.2% गिरकर 4,076 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहले यह 4,591 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 13.3% बढ़कर 33,872 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 29,890 करोड़ रुपये था।
HCL टेक प्रति शेयर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी।

Anand Rathi Wealth - मुनाफा 29.6% बढ़कर 99.77 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 76.95 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 22.2% बढ़कर 289.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 237 करोड़ रुपये था।

GTPL Hathway - मुनाफा 8.2% बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 10.17 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 5.1% बढ़कर 932.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 887.3 करोड़ रुपये था।

Adani Energy Solutions - कलेक्शन एफिशिएंसी 101.75% पर बनी हुई है और सिस्टम अवेलेबिलिटी 99.69% के लेवल पर बनी हुई है। कंपनी ने 18.88 लाख नए मीटर लगाए हैं, जिससे कुल स्मार्ट मीटर की संख्या 92.5 लाख हो गई है। ऑर्डर बुक 2.46 करोड़ मीटर पर बनी हुई है, जिससे 29,519 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की संभावना है।

Biocon - बोर्ड ने 12 जनवरी को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खोलने को मंजूरी दे दी है, जिसका फ्लोर प्राइस 387.74 रुपये प्रति शेयर होगा। इश्यू का साइज लगभग 4,150 करोड़ रुपये होने की संभावना है।

KP Green Engineering - केपी ग्रुप ने गुजरात में 4,000 करोड़ रुपये के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है।

Sical Logistics - कंपनी को छत्तीसगढ़ में पोरदा चिमटापानी ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में 4,038 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है।

NLC India - बोर्ड ने कंपनी की सब्सिडियरी, NLC इंडिया रिन्यूएबल्स (NIRL) की लिस्टिंग के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह लिस्टिंग पब्लिक ऑफर के जरिए एक या ज्यादा चरणों में अपनी 25% तक इक्विटी हिस्सेदारी कम करके की जाएगी।

ये भी पढ़ें - Ola का शेयर 3% गिरकर फिर आया 39 रुपये के नीचे, आखिर आज क्यों फिसला रेट? ये हो सकती है वजह

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149109

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com